लोकतंत्र का निकला जनाजा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद एक बार फिर जुल्म ज्यादती का नया दौर शुरू हो गया है। अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी उससे पहले ही सीबीआई ने तिहाड़ जेल से अरविंद केजरीवाल को अपनी गिरफ्त में ले लिया है ऐसा इसलिए किया गया है ताकि उनकी जमानत टाली जा सके और उन्हें जेल में रखा जा सके
सीबीआई के इस कदम से पूरे देश में काफी हैरानी है। लोग इस बात से हैरान है कि एक व्यक्ति जो पहले से ही गिरफ्तार है और जेल में है उसे फिर से गिरफ्तार करने की क्या जरूरत पड़ी।
More Stories
आधार राशनकार्ड क्यो नही स्वीकार: सुप्रीम कोर्ट के सवाल पर चुनाव आयोग की बोलती बंद:
रमन सुंदरेश वेंकटेशन किसका जासूस:
आबकारी मुख्यालय पर खड़ी है बड़ी ट्रक: किसके आदेश पर ट्रक में लोड हो रहा है अलमारी और अभिलेख: