अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

प्राचीन शिव मंदिर और गौशाला की जमीन हड़पना चाहते हैं भू माफिया: महंत नागेंद्र गिरी ने लगे सरकार से गुहार

नोयडा। अत्यंत प्राचीन नोएडा के तुसियाना गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर और गौशाला की जमीन हड़पने की भूमिया साजिश रच रहे हैं जिसको लेकर चिंतित आश्रम के महंत नागेंद्र गिरी ने योगी सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने शासन को पत्र लिखते हुए कहा है कि इसमें कई स्टेट के भूमाफियों असमाजिक तत्वों प्रॉपर्टी डीलरो यहां तक कि विदेश के एनआरआई की निगाह में यह खसरा नंबर 76 शिव मंदिर तुस्याना के पी 5 ग्रेटर नोएडा की भूमि है जिसमें बिल्डर्स प्रॉपर्टी डीलरो के सहयोग से दुकाने फ्लैट हॉस्पिटल मॉल ट्रांसपोर्ट कंपनी स्कूल कॉलेज बनाकर बेचना चाहते हैं जिसमें लखनऊ का लुलु मॉल वाला दिल्ली गाजियाबाद नोएडा मेरठ शामली बागपत बड़ौत मुजफ्फरनगर हरिद्वार देहरादून हरियाणा उत्तराखंड उत्तरांचल रांची झारखंड गोवा बिहार हिमाचल प्रदेश बॉम्बे मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के लोग भी शामिल हैं जब हम अपने दिल्ली आश्रम या कही बाहर जाते हैं तो कई गाड़ियां हमारा पीछा करते हैं इस डर की वजह से हमने कही बाहर जाना ही बंद कर दिया है क्योंकि ये लोग अराजक तत्वों से हमको कभी भी कही भी मरवा सकते हैं प्रभु जी आप श्री हमारी सुरक्षा की व्यवस्था करो आपकी अति कृपा होगी महंत नागेन्द्र गिरी उर्फ स्वामी नागेन्द्र आश्रम निवासी खसरा नंबर 76 शिव मंदिर गौशाला तुस्याना के पी 5 ग्रेटर नोएडा जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश संपर्क 8527019189

About Author