
प्रतापगढ़। थाना पट्टी।
जिले में नशे के अवैध कारोबार पर करारी चोट करते हुए प्रतापगढ़ पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। थाना पट्टी पुलिस ने कस्टडी रिमाण्ड पर चल रहे कुख्यात अपराधी सुशील सिंह की निशानदेही पर 34.10 ग्राम प्रतिबंधित नशीला पदार्थ “एमडी (Methamphetamine)” बरामद किया। पुलिस ने लखनऊ से आरोपी की ऑडी कार भी जब्त की, जो हाल ही में हुए गोलीकांड में इस्तेमाल हुई थी।
🔴 बड़ी बातें एक नजर में
- 34.10 ग्राम एमडी (Methamphetamine) बरामद
- लखनऊ से ऑडी कार जब्त, गोलीकांड में इस्तेमाल
- जिले में सप्लाई नेटवर्क का खुलासा, साथी लवी शंकर मिश्रा का नाम सामने
- बेनामी संपत्ति का मालिक निकला तस्कर, कबूला जुर्म
- गोलीकांड व कई गंभीर मामलों में आरोपी, आधा दर्जन मुकदमे दर्ज
- एनडीपीएस एक्ट में नया मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच जारी
🚔 ऐसे पकड़ा गया नशा तस्कर
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि वह एमडी ड्रग्स की सप्लाई करता था और इसे गुप्त स्थानों पर छुपाकर रखता था। उसकी निशानदेही पर पट्टी–रायपुर रोड स्थित K.F. मैरिज हॉल के सामने जमीन खोदकर 34.10 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया गया।
🚘 लखनऊ से बरामद ऑडी कार
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हजरतगंज ओमेक्स कॉमर्शियल बिल्डिंग, लखनऊ की पार्किंग से एक सफेद ऑडी कार (MH 12 FW 0101) बरामद की। यह कार 21 जुलाई को थाना पट्टी रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर हुए गोलीकांड में इस्तेमाल हुई थी।
📂 आपराधिक इतिहास
सुशील सिंह का लंबा आपराधिक इतिहास है। पट्टी व कोतवाली नगर थानों में उस पर धोखाधड़ी, जबरन वसूली, फायरिंग और तस्करी से जुड़े आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
👮 पुलिस की टीम
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल व क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार रघुवंशी के पर्यवेक्षण में की गई।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार सिरोही, निरीक्षक मनोज कुमार, उ0नि0 अनीश यादव, म0उ0नि0 अर्चना, का0 अभिषेक यादव, का0 संजय चौहान, का0 पंकज चौहान, कां0 सत्यम शर्मा व का0 अजय कुमार शामिल रहे।
⚖️ नया मुकदमा दर्ज
बरामदगी के आधार पर थाना पट्टी में मु0अ0सं0 243/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत नया मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को जेल भेजते हुए पुलिस अब उसके संपत्ति व गैंग नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।
More Stories
लखनऊ में पकड़ी गई अवैध शराब फैक्ट्री:
महोबा: जिला आबकारी अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, विभाग में हड़कंप
आबकारी विभाग की वर्चुअल मीटिंग में हंगामा: