अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

नोएडा में धड़ल्ले से बिक रही हरियाणा की शराब: आबकारी विभाग को लग रहा प्रतिदिन लाखों रुपए का चूना:

लखनऊ। आबकारी विभाग में जब से खुफिया और सतर्कता की जिम्मेदारी जैनेंद्र उपाध्याय को मिली है प्रदेश भर में अवैध शराब तस्करी के मामलों में बड़ा उछाल आ गया है। एक पखवाड़े पहले प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लाखों रुपए की पंजाब और हरियाणा स्टेट की शराब अवैध रूप से पकड़ी गई थी और आप वही नोएडा के एक रेस्टोरेंट में बड़ी मात्रा में हरियाणा की शराब पकड़ी गई है। इस बरामदगी के बाद आबकारी महकमे में बड़ा सवाल शुरू हो गया है। एक तरफ जहां प्रमुख सचिव और कमिश्नर ओवर रेटिंग और शराब तस्करी रोकने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं वही इस तरह की गतिविधियों पर नियंत्रण लगने के बजाय इसमें भारी इजाफा देखने को मिल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के स्काई बार रेस्टोरेंट में की गई छापेमारी में बड़ी मात्रा में हरियाणा की शराब बरामद हुई। माना जा रहा है कि नोएडा गाजियाबाद अलीगढ़ समेत पूरे एनसीआर रीजन में हरियाणा और पंजाब के तस्कर सक्रिय हैं जिन पर अभी तक आबकारी महात्मा अंकुश नहीं लग पाया है और बड़े पैमाने पर राजस्व की क्षति हो रही है।

About Author

You may have missed