
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के करीबी और सलाहकार विवेक देब राय ने कहा है कि संविधान काफी पुराना हो गया है और अब उसे बदलने का समय आ गया है। उनके बयान के बाद काफी हंगामा मचा हुआ है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल समेत कई विपक्षी नेताओं ने इसको लेकर प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। विपक्ष के नेताओं ने देव राय के बयान पर कहा कि आखिर अंदर खाने क्या पक रहा है और संविधान बदलने की चर्चा कि इस बयान ने पुष्टि कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन बिबेक देबरॉय के संविधान पर एक लेख पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. जेडीयू और आरजेडी ने लेख को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. देबरॉय ने लिखा है कि ‘हमारा मौजूदा संविधान काफी हद तक 1935 के भारत सरकार अधिनियम पर आधारित है. कुछ संशोधनों से काम नहीं चलेगा. हमें ड्राइंग बोर्ड पर वापस जाना चाहिए और पहले सिद्धांतों से शुरू करना चाहिए, हम लोगों को, खुद को एक नया संविधान देना होगा.” #EconomicAdvisor #BibekDebroy #Constitution #BJP #india
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :