एक नजदीकी ठेकेदार की फर्म पर मेहरबान है लोक निर्माण खंड 2 के अधिशासी अभियंता:
लोक निर्माण विभाग खंड 2 के अधिशासी अभियंता बृजमोहन सिंह अपनी लूट खसोट के लिए पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध हो गए हैं। पता चला है कि अपने एक नजदीकी की फर्म पर उन्होंने एक करोड रुपए से ज्यादा का भुगतान किया है और विभाग में जितने भी वर्क आर्डर जारी हुए हैं 80% कम इसी फर्म को मिले हैं। इस फर्म के साथ अधिशासी अभियंता की साझेदारी बताई जा रही है।
गड्ढा मुक्त सड़क अभियान में भरी अधिशासी अभियंता की तिजोरी:
उपरोक्त लिस्ट में 20 नंबर क्रमांक पर दर्ज हरिहरपुर कैल्हा संपर्क मार्ग के नवीनीकरण हेतु 15 जनवरी 2024 को टेंडर जारी किया गया जबकि टेंडर से ठीक 15 दिन पहले इसी सड़क पर पच मरम्मत के मद में ₹500000 जारी कर बंदर बांट हुआ। इसी गांव में हरिहरपुर संपर्क मार्ग पर भी ₹900000 जारी कर बंदर बांट कर लिया गया है।
यदि चालू वित्त वर्ष की बात करें तो इस वर्ष में गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के लिए निर्माण खंड 2 द्वारा जितनी भी सड़कों के पेंच मरम्मत का भुगतान हुआ है उनमें से अधिकांश सड़के पहले ही नवीनीकरण में ले ली गई है। कहां जा रहा है कि एक ही फर्म पर अधिकांश भुगतान हुए हैं।
सरकारी कार्यालय के लिए सप्लाई और रिनोवेशन मैं एक ही फर्म को दिया जाता है वर्क आर्डर:
पुख्ता जानकारी मिली है कि लोक निर्माण खंड दो के अधिशासी अभियंता अपनी पार्टनरशिप वाली एक फ़र्म के माध्यम से ही सरकारी दफ्तरों में किये जाने वाले सभी आपूर्ति कार्य और रिनोवेशन संबंधी वर्क आर्डर जारी करते हैं। अब तक करोड़ों का खेल इसी फर्म पर कर चुके हैं।
जल्द ही निर्माण खंड 2 से संबंधित कुछ और बड़े खुलासे अवध भूमि न्यूज़ पर किए जाएंगे। इसके लिए अवध भूमि न्यूज़ को सब्सक्राइब करना ना भूले।
More Stories
एकनाथ की हालत गंभीर:
खबर का असर: ईएनए घोटाले में बड़ी कार्रवाई:
गोंडा में हजारों करोड़ का शराब घोटाला: बिना लैब टेस्ट किसने दी बॉटलिंग की इजाजत: