नकल की आशंका के चलते 25 और 27 जून को होने वाली परीक्षा रद्द
बिहार में टेट की परीक्षा भी नहीं होगी
नई दिल्ली। नीट-यूजी परीक्षा पर धांधली का आरोप लगने और यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अब एक परीक्षा स्थगित भी कर दी है. एनटीए ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 25 जून से होने वाली सीएसआईआर-यूजीसी-नेट (CSIR-UGC-NET) परीक्षा “अपरिहार्य परिस्थितियों” के कारण स्थगित कर दी गई ।
इधर बिहार में भी होने वाली टेट की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है।
ताबड़तोड़ परीक्षाएं रद्द होने का अभ्यर्थियों पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है। कई अभ्यर्थी वीडियो जारी करके सरकार की फैसले का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि क्या वह पूरी उम्र तक परीक्षा ही देते रहेंगे और सरकार परीक्षा रद्द करती रहेगी। ऐसा तो पहले कभी नहीं होता था।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: