अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

टीएसआई के संरक्षण मे चल रहे कई अवैध टेंपो स्टैंड:

हो रही है लाखों रुपए की वसूली:

प्रतापगढ़। शहर में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। हालात इतने खराब है कि चौक जैसी व्यस्त जगह में भी अवैध टेंपो स्टैंड बना लिए गए हैं। यह टेंपो स्टैंड टीएसआई मदद से बनाए गए हैं। टेंपो स्टैंड के चक्कर में बेवजह की घंटे जाम लगता है। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के संरक्षण की वजह से टेंपो स्टैंड चलाने वाले मनबढ़ हो गए हैं। इसी तरह का अवैध स्टैंड नगर के राजपाल चौराहे ट्रेजरी चौराहे और एमडी पीजी कॉलेज के पास भी देखे जा सकते हैं । अवैध स्टैंड से मोटी कमाई होती है जिसकी वजह से ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के यह टेंपो चालक लाडले बन गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक प्रतिमाह गरीब 8 से 10 लाख रुपया अवैध टेंपो अड्डों के संचालन से आ जाता है। इसके अलावा ई-रिक्शा से भी अलग से वसूली होती है। खास तौर पर कचहरी से चौक जाने के लिए ई रिक्शा वालों से तगड़ी वसूली की जाती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अवैध टेंपो स्टैंड हटाए जा सकते हैं या नहीं

About Author