अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

मुबारक ने कमिश्नर के आदेश की उड़ाई धज्जियां:

लगातार सुनवाई प्रकरण पर जारी कर रहा आदेश:

प्रयागराज। मुख्यालय के कार्मिक विभाग में तैनात मुबारक अली ने अब आबकारी आयुक्त को ही आंखें दिखाना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक आबकारी आयुक्त ने मुबारक अली के कई कारनामे देखते हुए उनके कामकाज करने पर रोक लगा दी लेकिन आयुक्त के आदेश का मजाक बनाते हुए मुबारक अली ऐसे मामलों की भी सुनवाई कर रहा है जो आयुक्त के स्तर से निस्तारित होने हैं। मजे की बात यह है कि आयुक्त ने डिप्टी कार्मिक से ही कहा था कि मुबारक अली से किसी प्रकार का कोई काम ना लिया जाए लेकिन डिप्टी कार्मिक प्रभात  चंद के साथ मुबारक अली सारे काम निपटा रहा है और आयुक्त के आदेश की पूरी तरह धज्जियां उड़ा दिया।

कहां तो यह भी जा रहा है कि मुबारक अली की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उसे सभी तरह के कामकाज से अलग रखने का आदेश शासन स्तर से हुआ था जिसके क्रम में आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने डिप्टी कार्मिक प्रभात को आदेश दिया था लेकिन आबकारी आयुक्त के आदेश का कोई भी पालन नहीं किया जा रहा है।

About Author