अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

महाकुंभ में मुसलमान का स्वागत है:

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मानवता के सबसे बड़े समागम महाकुंभ में मुसलमानों का स्वागत है, लेकिन गलत मानसिकता से आने वालों की डेंटिंग-पेंटिंग भी होगी। अलग-अलग कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री ने भूमाफिया को भी चेताया और स्पष्ट कहा कि देर-सबेर उन्हें जमीन छोड़नी ही होगी। महाकुंभ नगर में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ सनातन परंपरा और आस्था का महापर्व है। वर्षों पहले दबाव में आकर बहुत से लोगों ने उपासना पद्धति बदल ली लेकिन उनकी आज भी सनातन परंपरा में आस्था है।

चुस्त रहे व्यवस्था, सुरक्षा में न हो चूक

दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने महाकुंभ की तैयारियों को परखा और इन्हें अंतिम रूप दिया। उन्होंने अफसरों से कहा कि सभी तरह की व्यवस्था लागू हो। संतों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री का सुरक्षा और स्वच्छता पर ज्यादा जोर रहा। कहा इसमें किसी तरह की चूक और खामी नहीं रहनी चाहिए।

About Author