प्रतापगढ़ की रानीगंज तहसील में है तैनाती:
मुंगरा बादशाहपुर में किराए पर सपरिवार रहते थे:
■ Jaunpur . जौनपुर में बदमाशों ने नायब तहसीलदार का उसकी पत्नी और ससुर समेत घर से अपहरण कर लिया.
मुंगराबादशाहपुर के चका जयपालपर गांव में जीतलाल पटेल के मकान में बतौर किराएदार रह रहे नायब तहसीलदार बीपी यादव, उनकी पत्नी दीपा यादव और ससुर भागीरथी पटेल का सोमवार की देर रात बदमाशों ने अपहरण किया.
कार सवार बदमाशों ने देर रात घर के सामने गाड़ी खड़ी कर दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने नायब तहसीलदार, पत्नी और ससुर को जबरन कार में बैठाकर बदमाश फरार हो गए. जबकि बेटी अनन्या व बेटे आरव को छोड़ दिया.
सीओ मछली शहर गिरेद्र सिंह का कहना है कि अपहरण के पीछे लेन-देन का विवाद होने की आशंका है…
यह सभी भाने मऊ थाना बहरिया प्रयागराज के रहने वाले हैं। रात को अपहरण की सूचना मिलते ही मुंगराबादशाहपुर, पंवारा, सुजानगंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन अपहरणकर्ता का कोई सुराग नहीं मिला। इस बाबत सीओ मछली शहर गिरेन्द्र सिंह का कहना है कि अपहरण का मामला सही है, लेकिन इस प्रकरण में लेन- देन का विवाद हो सकता है।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: