
प्रयागराज। आबकारी विभाग में तबादला एक्सप्रेस आज से शुरू हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पांच इंस्पेक्टर को नवीन तैनाती दी गई है। मुख्यालय में तैनात और सहायक आबकारी आयुक्त कार्मिक के नजदीकी मनीष त्यागी को गोरखपुर भेजा गया है। सुरेंद्र यादव को सीतापुर में सेक्टर 1 में तैनाती दी गई है। राहुल सिंह को सेक्टर 11 लखनऊ की महत्वपूर्ण पोस्टिंग मिली है तो वहीं कृष्ण कुमार मिश्रा को वाराणसी के सेक्टर 2 में तैनात किया गया है। प्रदीप कुमार शुक्ला को सेक्टर 8 लखनऊ में तनाती हुई है। अगले एक-दो दिनों के भीतर सहायक आबकारी आयुक्त और निरीक्षकों की एक और ट्रांसफर लिस्ट आ सकती है।









More Stories
ना मुख्यालय में, ना ही कमिश्नर के कैंप कार्यालय में—आखिर ड्यूटी पर तैनात डिप्टी कार्मिक कुमार प्रभात चंद्र गए कहां?नए साल पर भी नहीं मिला वेतन, मुख्यालय कर्मचारियों की गुजर-बसर पर संकट:
ब्राह्मणों के श्राप से बच नहीं पाएगी भाजपा : अंशू अवस्थी
उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ी हलचलभाजपा के ब्राह्मण विधायकों की लखनऊ में बैठक, साझा मंच की कवायद तेज