
नई दिल्ली। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गठबंधन को लेकर मजाक उड़ाया करते हैं और कहते हैं कि आपसी मतभेदों के चलते यह स्वत ही बिखर जाएगा लेकिन इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अभिवादन करते हुए देखे जा रहे हैं लेकिन जब प्रधानमंत्री नितिन गडकरी के सामने से गुजरे और हाथ जोड़कर अभिवादन किया तो नितिन गडकरी ने उन्हें नजरअंदाज किया और उनके अभिवादन का कोई जवाब नहीं दिया वीडियो में यह भी नजर आया कि प्रधानमंत्री मोदी ने दोबारा अभिवादन किया लेकिन नितिन गडकरी ने उसका भी जवाब नहीं दिया। यह वीडियो सामने आने के बाद भाजपा की अंदरूनी कलह भी खुलकर सामने आ गई है।
वीडियो 15 अगस्त का बताया जा रहा है।ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां उपस्थित नेताओं का अभिवादन किया लेकिन नितिन गडकरी ने उनके अभिवादन का कोई भी जवाब नहीं दिया। वीडियो में दिख रहा है कि वह अपना हाथ पीठ के पीछे बांधे हुए हैं जबकि मोदी के नमस्ते का कोई जवाब नहीं दे रहे हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तमाम लोगों ने वह वीडियो भी पोस्ट कर दिया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के अभिवादन का जवाब नहीं दे रहे है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने कहा जैसी करनी वैसी भरनी।
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :