इससे पहले भी नवादा में ही नीतीश कुमार के मुंह से PM मोदी के पक्ष में ‘4000 सांसदों’ की बात निकल गई थी. इस बार भी ऐसा ही हुआ. उन्हें मंच पर ही पीछे से टोका गया तो उन्होंने कहा, ‘सॉरी, गलत बोला
हम कह दिए हैं कि इस बार पूरे देश में 4000 से भी ज्यादा… गलती से 4000 बोला गया, सॉरी…400 से ज्यादा हमारे MP होंगे इस बार…आप समझ लीजिए…आप बिहार में सबको (NDA के उम्मीदवार) जितवाइएगा. एक को भी नहीं छोड़िएगा.”
पार्टी नेताओं ने नीतीश को टोका, CM बोले- सॉरी गलती हो गई
अब एक बार फिर नीतीश कुमार ने वही गलती दोहरा दी है। हालांकि, पार्टी नेताओं ने उनको तुरंत टोका और 400 पार कहने को बोला। जिसपर नीतीश की हंसी छूट गई। उन्होंने मंच से ही कहा- सॉरी गलती से बोल दिया।
More Stories
कहां गया कॉविड टैक्स से वसूला गया हजारों करोड़ रुपया:
जाना था गोवा पहुंच गई कल्याण:
कोविड टैक्स के नाम पर हो रहा हजारों करोड़ रुपये खेल: