लखनऊ। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में चल रही हड़ताल को अध्यक्ष द्वारा एक तरफा ढंग से समाप्त किए जाने से बर काउंसिल की जनरल बॉडी नाराज है और अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है।
बर काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष विशेष कुमार मेहरोत्रा ने सदस्य सचिव के नाम प्रेषित एक पत्र में कहां है कि 8 सितंबर को हुई मीटिंग में सदन की ओर से हड़ताल को स्थगित करने का कोई निर्णय नहीं हुआ था जबकि 9 सितंबर को हुई मीटिंग में सदन की इच्छा के विरुद्ध अध्यक्ष ने मनमानी ढंग से हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया जिसका विरोध करते हुए सदन अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का ऐलान कर रहा है।
More Stories
कई निरीक्षकों ने सामूहिक इस्तीफे की पेशकश की!
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल: