
लखनऊ। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में चल रही हड़ताल को अध्यक्ष द्वारा एक तरफा ढंग से समाप्त किए जाने से बर काउंसिल की जनरल बॉडी नाराज है और अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है।
बर काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष विशेष कुमार मेहरोत्रा ने सदस्य सचिव के नाम प्रेषित एक पत्र में कहां है कि 8 सितंबर को हुई मीटिंग में सदन की ओर से हड़ताल को स्थगित करने का कोई निर्णय नहीं हुआ था जबकि 9 सितंबर को हुई मीटिंग में सदन की इच्छा के विरुद्ध अध्यक्ष ने मनमानी ढंग से हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया जिसका विरोध करते हुए सदन अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का ऐलान कर रहा है।
More Stories
नींद से नहीं जगा चंद्रयान: मिशन फेल होने का खतरा
शराब तस्करी को बढ़ावा दे रहा आबकारी मुख्यालय: इआईबी की गतिविधियां सवालों के घेरे में: शराब तस्करो पर कार्रवाई से नाराज होते हैं आयुक्त
जल्लाद बने डॉक्टर और स्टाफ : अस्पताल में मरीज और महिला तीमारदार की डॉक्टर और स्टाफ ने हेलमेट और लोहे की रॉड से बेरहमी से की पिटाई: प्रयागराज के हंडिया स्थित शकुंतला हॉस्पिटल का मामला