
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी दत्तात्रेय हसबले के संविधान का प्रस्तावना हटाने की मांग पर बसपा सुप्रीमो मायावती भड़क गई है। उन्होंने कहा है कि अब इस बात में कोई संदेह नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी संविधान बदलना चाहती है। मायावती में कहा कि हम संविधान बदलने की किसी कोशिका का विरोध करेंगे और सड़क पर उतरेंगे। बस्तर सुप्रीम में भाजपा के सहयोगी दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि संविधान को जो भी खतरा उत्पन्न हुआ है उसके लिए यह भी जिम्मेदार है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि संविधान का एक भी अंश नहीं बदलने देंगे।
भाषा विवाद पर भी बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी की कड़ी आलोचना की है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पूरे देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है और दलित और पिछड़ों पर अत्याचार चरम पर पहुंच गया है।
More Stories
हरियाणा से बिहार जा रही तस्करी की शराब की बड़ी खेप लखनऊ में पकड़ी गई
आबकारी आयुक्त के आदेश पर विवादित व बड़बोले निरीक्षक शैलेंद्र तिवारी की ओर से दी गई सफाई:
आबकारी विभाग में शोषण के नए युग की शुरुआत: