अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

ट्रंप के शपथ ग्रहण में निमंत्रण नहीं:

चीन के राष्ट्रपति ने ठुकराया  निमंत्रण:

नई दिल्ली। 25 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना है लेकिन अभी तक उन्होंने अमेरिका के बाहर केवल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को ही निमंत्रण भेजा लेकिन उन्होंने भी राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण ठुकरा दिया। सबसे हैरानी की बात यह है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभी तक शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण नहीं भेजा। शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा जाएगा या नहीं इस पर भी अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। वाशिंगटन हाउस के सूत्र का कहना है कि इस मामले में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। यह हैरानी वाली बात है कि जिस हाउडीमोदी कार्यक्रम से भारत में यह ऐलान किया गया की पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री और भारत का डंका बज रहा है इस डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण तक नहीं भेजना यह दिखा रहा है कि भारत की स्थिति अंतरराष्ट्रीय मंच पर कहां पहुंच गई है। यह भी देखने वाली बात है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ट्रंप के निमंत्रण को ही ठुकरा दिया और डोनाल्ड ट्रंप को सीधा संदेश भी दिया।

About Author