गोपागंज भाजपा विधायक श्याम रजक ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भाजपा विधायकों की बगावत तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में हरदोई के गोपागंज विधायक श्याम रजक ने भी मोर्चा खोल दिया है। अपने फेसबुक पेज पर उन्होंने कहा है कि बिना रिश्वत दिए भाजपा कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। भ्रष्टाचार का ही परिणाम जनता ने दिया है और आगे भी देगी। हालांकि फेसबुक पेज पर उनका बयान वायरल होने के बाद उन्होंने कहा कि योगी ईमानदार हैं लेकिन अधिकारी बेहद बेईमान और भ्रष्ट हैं जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है।
More Stories
शिक्षक अवनीश सिंह के निधन से शोक की लहर:
यूपी में महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित नहीं: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ पुलिस दर्ज दर्ज करेगी मुकदमा: चिलबिला से जोगापुर तक चलेगा अतिक्रमण विरोधी अभियान