अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

एक देश एक चुनाव की अधिसूचना जारी: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह समेत 11 सदस्य समिति में शामिल

नई दिल्ली। एक देश एक चुनाव को लेकर चल देशव्यापी चर्चाओं के बीच केंद्र सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसका ड्राफ्ट तैयार करने के लिए एक समिति बनाई गयी है। समिति की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस समिति में शामिल है।

केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव को 5 वर्ष में एक बार कराकर बार-बार होने वाले चुनाव से निजात पाना है।

इस समिति में विपक्ष की ओर से अधीर रंजन चौधरी को शामिल किया गया है जबकि गुलाम नबी आजाद को भी इस कमेटी में जगह दी गई है।

About Author