अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम पर करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप: रंग कर्मी ने राष्ट्रपति समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम पर करोड़ों रुपए के गबन का आरोप लगा है। रंग गर्मी शाहिद सिद्दीकी ने आरोप लगाते हुए देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में मुकेश मेश्राम के काले कारनामों का विस्तार से विवरण दिया गया है। उनके द्वारा राष्ट्रपति को लिखे पत्र का मजमून कुछ इस प्रकार है:

सेवा में ,

  1. माननीय राष्ट्रपति जी राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली l
  2. माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार नई दिल्ली l
  3. माननीय ग्रह मंत्री जी भारत सरकार नई दिल्ली l
  4. माननीय अध्यक्ष जी लोक सभा संसद भवन नई दिल्ली l
  5. माननीय सभापति जी राज्य सभा नई दिल्ली l
  6. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग – भारत सरकार , नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली l
  7. माननीय राज्यपाल महोदया राजभवन उत्तर प्रदेश लखनऊ l
  8. माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ l
  9. मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  10. अपर मुख्य सचिव महोदय माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ l
  11. प्रमुख सचिव महोदय प्रशासनिक सुधार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  12. निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ l
  13. माननीय मुख्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग,गोमतीनगर, लखनऊ l
  14. प्रमुख सचिव ग्रह, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  15. निदेशक सूचना उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  16. माननीय समस्त सांसद सदस्य लोक सभा / राज्य सभा संसद भवन नई दिल्ली l
  17. माननीय समस्त सदस्य विधान सभा / विधान परिषद I
  18. प्रमुख सचिव सूचना उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  19. मानवाधिकार आयोग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  20. लोकायुक्त उत्तर प्रदेश
  21. भ्रष्टाचार आयोग उत्तर प्रदेश
  22. सत्तकर्ता आयोग उत्तर प्रदेश विषय :- आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा उनके सम्पूण कार्यकाल मे किये गए भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही करने आदि समस्त कार्यो की निलांबित करते हुए जांच कराए जाने के सम्बध मे

महोदय,
आप सभी को अवगत कराना है कि आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा उनके सम्पूण कार्यकाल मे किये गए लगभग 25 करोड रूपिये के भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही
उजागार करने आदि के लिये 19 अगस्त 2023 को सामाजसेवी, रंगकर्मी, सचिव थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन एवं बहु आयामी पाटी लोकसभा अध्यक्ष लखनऊ श्री दबीर सिद्दीकी पर फर्जी एफ.आई.आर दर्ज करा दिया जबकी उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 17 जनवरी से 27 जनवरी 2023 तक दस दिवसीय नाटय समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन कराया गया था और आयोजन करने पर उसका मानदेय भी नहीं दिया गया हैI
आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा उनके सम्पूण कार्यकाल मे किये गए लगभग 25 करोड रूपिये के भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही किये जाने का संचिप्त व्योरा

  1. राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह मे जीर्णोद्धार के लिए 5 करोड का बज़ट आवंटित होने के बाद भी बिना टेंडर के व करोना काल से अभी तक अधुरा काम होने के बाद भी भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर 5 करोड रूपये का भुगतान कर दिया गया हैI
  2. संस्कृति विभाग उ०प्र० शासन के अधीन चल रहे समस्त अकादमी,संस्थान, अभिलेखागार, विश्वविध्यालय, एवं निर्देशालय आदि मे अपने लोगो को नियम के विपरित सेवानिवृत्त होने के बाद भी पुनः सेवा मे रखकर भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही कर रहे हैI
  3. 62 आयु पर नियुक्ती के लिए भारतेंदु नाटय अकादमी, उ०प्र० संगीत नाटक अकादमी, लालित कला अकादमी एवं अयोध्या शोध संस्थान मे आवेदन निकाल कर लगभग 150 आवेदन आने के बाद भी कुछ ही लोगो को बुलाकर इंटरव्यू लिया गया जबकी ग्यात हुआ है कि बहुत से पात्र लोगो को बुलाया ही नही, और अपने (धन उगाही) वाले लोगो को नियम के विपरित रखा गयाI
  4. उoप्रo संगीत नाटक अकादमी के स्टूडियो में नियम विरुद्ध आई.ए.एस मुकेश मेश्रांम प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन ने जयघोष का कब्ज़ा कराकर, एक साल से अकादमी को
    किराया भी नहीं दिया गया ज़िससे अकादमी के स्टूडियो में अभिलेखीकरण का कार्य भी प्रभावित हो रहा है और जयघोष मे कार्य कर रहे लोगो को समय से मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है ज़िससे जयघोष मे कार्य कर रहे लोगो मे भय भी है
  5. किरन बाला चौधरी सूचना आयुक्त एस -7 ने आई.ए.एस मुकेश मेश्रांम प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के दबाव मे आकर जन सूचना अधिनियम 2005 के विरूध वाद का निस्तारण कर दिया (आदेश की कॉपी संलग्न)
  6. वर्ष 2022 मे केंद्र सरकार में स्थानांतरण का आदेश होने के बाद भी अपने पहुच व रोब से नहीं गये आई.ए.एस मुकेश मेश्रांम प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन
  7. आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष 2022 मे हुए 11 करोड 25 लाख रू एवं वर्ष 2023 मे 3 करोड 75 लाख का बजट उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी को देने के बाद भी सांस्कृतिक कार्यक्रर्मो का आयोजन नहीं कर के भरष्टाचार घोटाला गबन किया आई.ए.एस मुकेश मेश्रांम प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन ने
  8. संस्कृति निर्देशलय मे सहायक निदेशक के चार पद है जिनके रिक्त होने के कारण जिसमे से दो सहायक निदेशक के पद पर रेनू रंगभारती व अमित अग्निहोत्री को संबंध किया गया था अब जब लोक सेवा आयोग से सहायक निदेशक के पद पर नियुक्ति हो गयी है और अब पांच सहायक निदेशक निर्देशलय मे कार्य कर रहे हैं, रेनू रंगभारती व अमित अग्निहोत्री संस्कृति निर्देशलय के नियमो के विपरीत आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के लिए कार्य कर रहे हैं अपने चहते कलाकारों को नियम के विपरीत काम दे रहे है इस पर तत्काल रोक लगाते हुए संस्कृति निर्देशलय से इनकी सम्ब्धता समाप्त की जाएI

9.संस्कृती विभाग का एक मात्र राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह है उसे भी भातखंडे सम विश्व विधालय मे मर्ज कर आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही करने धन उगाही किये जाने के लिए किया जा रहा है जबकी भातखंडे सम विश्व विधालय अपने कला मंडप प्रेक्षागृह को ही सही से नहीं संचालित कर पा रहा है और बिना लाइट व सौंउड के संचालित कर धन उगाही कर रहा है I

  1. पर्यटन के डिप्टी डायरेक्टर विमल जी ने आत्महत्या आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन
    की मनमर्जी तानाशाही और दबाव बनाकर कार्य करने के लिए कि गयी है ज़िसकी भी जांच कराई जाये I
  2. संस्कृति निर्देशलय मे आयोजित व प्रयोजित कार्यक्रमो के लिए बनी कमेटी आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन की मनमर्जी तानाशाही और उनको खुश करने हेतु कार्य कर रही है.और नियम के विपरित कार्य कर रहे है, ज़िसकी भी जांच कराई जायेI
  3. राष्ट्रीय कथक संस्थान मे भी आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन की मनमर्जी तानाशाही के
    कारण सभी कार्य सूचारू रुप से संचालित नहीं हो पा रहा है, संस्थान की सचिव को नियम के विपरित कोषाअध्यक्ष बना दिया गया है, और संस्थान मे कार्य कर रहे लोगो को लगभग सात माह से वेतन भी नहीं दिया जा रहा हैI ज़िसकी भी जांच कराई जायेI

अत: उपरोक्त सभी से निवेदन है कि आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा उनके सम्पूण कार्यकाल मे किये गए भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही करने आदि समस्त कार्यो की निलांबित करते हुए अविलंब जांच कराई जाये I

श्री दबीर सिद्दीकी
सामाजसेवी, रंगकर्मी, सचिव
थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन लखनऊ
एवं बहु आयामी पाटी लोकसभा अध्यक्ष लखनऊ
9335222238,8604535051
E-मैल tafwaup@gmail.com

सेवा में ,

  1. माननीय राष्ट्रपति जी राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली l
  2. माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार नई दिल्ली l
  3. माननीय ग्रह मंत्री जी भारत सरकार नई दिल्ली l
  4. माननीय अध्यक्ष जी लोक सभा संसद भवन नई दिल्ली l
  5. माननीय सभापति जी राज्य सभा नई दिल्ली l
  6. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग – भारत सरकार , नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली l
  7. माननीय राज्यपाल महोदया राजभवन उत्तर प्रदेश लखनऊ l
  8. माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ l
  9. मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  10. अपर मुख्य सचिव महोदय माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ l
  11. प्रमुख सचिव महोदय प्रशासनिक सुधार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  12. निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ l
  13. माननीय मुख्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग,गोमतीनगर, लखनऊ l
  14. प्रमुख सचिव ग्रह, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  15. निदेशक सूचना उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  16. माननीय समस्त सांसद सदस्य लोक सभा / राज्य सभा संसद भवन नई दिल्ली l
  17. माननीय समस्त सदस्य विधान सभा / विधान परिषद I
  18. प्रमुख सचिव सूचना उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  19. मानवाधिकार आयोग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  20. लोकायुक्त उत्तर प्रदेश
  21. भ्रष्टाचार आयोग उत्तर प्रदेश
  22. सत्तकर्ता आयोग उत्तर प्रदेश विषय :- आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा उनके सम्पूण कार्यकाल मे किये गए भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही करने आदि समस्त कार्यो की निलांबित करते हुए जांच कराए जाने के सम्बध मे

महोदय,
आप सभी को अवगत कराना है कि आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा उनके सम्पूण कार्यकाल मे किये गए लगभग 25 करोड रूपिये के भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही
उजागार करने आदि के लिये 19 अगस्त 2023 को सामाजसेवी, रंगकर्मी, सचिव थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन एवं बहु आयामी पाटी लोकसभा अध्यक्ष लखनऊ श्री दबीर सिद्दीकी पर फर्जी एफ.आई.आर दर्ज करा दिया जबकी उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 17 जनवरी से 27 जनवरी 2023 तक दस दिवसीय नाटय समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन कराया गया था और आयोजन करने पर उसका मानदेय भी नहीं दिया गया हैI
आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा उनके सम्पूण कार्यकाल मे किये गए लगभग 25 करोड रूपिये के भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही किये जाने का संचिप्त व्योरा

  1. राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह मे जीर्णोद्धार के लिए 5 करोड का बज़ट आवंटित होने के बाद भी बिना टेंडर के व करोना काल से अभी तक अधुरा काम होने के बाद भी भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर 5 करोड रूपये का भुगतान कर दिया गया हैI
  2. संस्कृति विभाग उ०प्र० शासन के अधीन चल रहे समस्त अकादमी,संस्थान, अभिलेखागार, विश्वविध्यालय, एवं निर्देशालय आदि मे अपने लोगो को नियम के विपरित सेवानिवृत्त होने के बाद भी पुनः सेवा मे रखकर भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही कर रहे हैI
  3. 62 आयु पर नियुक्ती के लिए भारतेंदु नाटय अकादमी, उ०प्र० संगीत नाटक अकादमी, लालित कला अकादमी एवं अयोध्या शोध संस्थान मे आवेदन निकाल कर लगभग 150 आवेदन आने के बाद भी कुछ ही लोगो को बुलाकर इंटरव्यू लिया गया जबकी ग्यात हुआ है कि बहुत से पात्र लोगो को बुलाया ही नही, और अपने (धन उगाही) वाले लोगो को नियम के विपरित रखा गयाI
  4. उoप्रo संगीत नाटक अकादमी के स्टूडियो में नियम विरुद्ध आई.ए.एस मुकेश मेश्रांम प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन ने जयघोष का कब्ज़ा कराकर, एक साल से अकादमी को
    किराया भी नहीं दिया गया ज़िससे अकादमी के स्टूडियो में अभिलेखीकरण का कार्य भी प्रभावित हो रहा है और जयघोष मे कार्य कर रहे लोगो को समय से मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है ज़िससे जयघोष मे कार्य कर रहे लोगो मे भय भी है
  5. किरन बाला चौधरी सूचना आयुक्त एस -7 ने आई.ए.एस मुकेश मेश्रांम प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के दबाव मे आकर जन सूचना अधिनियम 2005 के विरूध वाद का निस्तारण कर दिया (आदेश की कॉपी संलग्न)
  6. वर्ष 2022 मे केंद्र सरकार में स्थानांतरण का आदेश होने के बाद भी अपने पहुच व रोब से नहीं गये आई.ए.एस मुकेश मेश्रांम प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन
  7. आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष 2022 मे हुए 11 करोड 25 लाख रू एवं वर्ष 2023 मे 3 करोड 75 लाख का बजट उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी को देने के बाद भी सांस्कृतिक कार्यक्रर्मो का आयोजन नहीं कर के भरष्टाचार घोटाला गबन किया आई.ए.एस मुकेश मेश्रांम प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन ने
  8. संस्कृति निर्देशलय मे सहायक निदेशक के चार पद है जिनके रिक्त होने के कारण जिसमे से दो सहायक निदेशक के पद पर रेनू रंगभारती व अमित अग्निहोत्री को संबंध किया गया था अब जब लोक सेवा आयोग से सहायक निदेशक के पद पर नियुक्ति हो गयी है और अब पांच सहायक निदेशक निर्देशलय मे कार्य कर रहे हैं, रेनू रंगभारती व अमित अग्निहोत्री संस्कृति निर्देशलय के नियमो के विपरीत आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के लिए कार्य कर रहे हैं अपने चहते कलाकारों को नियम के विपरीत काम दे रहे है इस पर तत्काल रोक लगाते हुए संस्कृति निर्देशलय से इनकी सम्ब्धता समाप्त की जाएI

9.संस्कृती विभाग का एक मात्र राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह है उसे भी भातखंडे सम विश्व विधालय मे मर्ज कर आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही करने धन उगाही किये जाने के लिए किया जा रहा है जबकी भातखंडे सम विश्व विधालय अपने कला मंडप प्रेक्षागृह को ही सही से नहीं संचालित कर पा रहा है और बिना लाइट व सौंउड के संचालित कर धन उगाही कर रहा है I

  1. पर्यटन के डिप्टी डायरेक्टर विमल जी ने आत्महत्या आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन
    की मनमर्जी तानाशाही और दबाव बनाकर कार्य करने के लिए कि गयी है ज़िसकी भी जांच कराई जाये I
  2. संस्कृति निर्देशलय मे आयोजित व प्रयोजित कार्यक्रमो के लिए बनी कमेटी आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन की मनमर्जी तानाशाही और उनको खुश करने हेतु कार्य कर रही है.और नियम के विपरित कार्य कर रहे है, ज़िसकी भी जांच कराई जायेI
  3. राष्ट्रीय कथक संस्थान मे भी आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन की मनमर्जी तानाशाही के
    कारण सभी कार्य सूचारू रुप से संचालित नहीं हो पा रहा है, संस्थान की सचिव को नियम के विपरित कोषाअध्यक्ष बना दिया गया है, और संस्थान मे कार्य कर रहे लोगो को लगभग सात माह से वेतन भी नहीं दिया जा रहा हैI ज़िसकी भी जांच कराई जायेI

अत: उपरोक्त सभी से निवेदन है कि आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा उनके सम्पूण कार्यकाल मे किये गए भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही करने आदि समस्त कार्यो की निलांबित करते हुए अविलंब जांच कराई जाये I

श्री दबीर सिद्दीकी
सामाजसेवी, रंगकर्मी, सचिव
थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन लखनऊ
एवं बहु आयामी पाटी लोकसभा अध्यक्ष लखनऊ
9335222238,8604535051
E-मैल tafwaup@gmail.com

सेवा में ,

  1. माननीय राष्ट्रपति जी राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली l
  2. माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार नई दिल्ली l
  3. माननीय ग्रह मंत्री जी भारत सरकार नई दिल्ली l
  4. माननीय अध्यक्ष जी लोक सभा संसद भवन नई दिल्ली l
  5. माननीय सभापति जी राज्य सभा नई दिल्ली l
  6. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग – भारत सरकार , नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली l
  7. माननीय राज्यपाल महोदया राजभवन उत्तर प्रदेश लखनऊ l
  8. माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ l
  9. मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  10. अपर मुख्य सचिव महोदय माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ l
  11. प्रमुख सचिव महोदय प्रशासनिक सुधार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  12. निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ l
  13. माननीय मुख्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग,गोमतीनगर, लखनऊ l
  14. प्रमुख सचिव ग्रह, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  15. निदेशक सूचना उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  16. माननीय समस्त सांसद सदस्य लोक सभा / राज्य सभा संसद भवन नई दिल्ली l
  17. माननीय समस्त सदस्य विधान सभा / विधान परिषद I
  18. प्रमुख सचिव सूचना उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  19. मानवाधिकार आयोग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  20. लोकायुक्त उत्तर प्रदेश
  21. भ्रष्टाचार आयोग उत्तर प्रदेश
  22. सत्तकर्ता आयोग उत्तर प्रदेश विषय :- आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा उनके सम्पूण कार्यकाल मे किये गए भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही करने आदि समस्त कार्यो की निलांबित करते हुए जांच कराए जाने के सम्बध मे

महोदय,
आप सभी को अवगत कराना है कि आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा उनके सम्पूण कार्यकाल मे किये गए लगभग 25 करोड रूपिये के भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही
उजागार करने आदि के लिये 19 अगस्त 2023 को सामाजसेवी, रंगकर्मी, सचिव थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन एवं बहु आयामी पाटी लोकसभा अध्यक्ष लखनऊ श्री दबीर सिद्दीकी पर फर्जी एफ.आई.आर दर्ज करा दिया जबकी उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 17 जनवरी से 27 जनवरी 2023 तक दस दिवसीय नाटय समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन कराया गया था और आयोजन करने पर उसका मानदेय भी नहीं दिया गया हैI
आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा उनके सम्पूण कार्यकाल मे किये गए लगभग 25 करोड रूपिये के भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही किये जाने का संचिप्त व्योरा

  1. राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह मे जीर्णोद्धार के लिए 5 करोड का बज़ट आवंटित होने के बाद भी बिना टेंडर के व करोना काल से अभी तक अधुरा काम होने के बाद भी भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर 5 करोड रूपये का भुगतान कर दिया गया हैI
  2. संस्कृति विभाग उ०प्र० शासन के अधीन चल रहे समस्त अकादमी,संस्थान, अभिलेखागार, विश्वविध्यालय, एवं निर्देशालय आदि मे अपने लोगो को नियम के विपरित सेवानिवृत्त होने के बाद भी पुनः सेवा मे रखकर भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही कर रहे हैI
  3. 62 आयु पर नियुक्ती के लिए भारतेंदु नाटय अकादमी, उ०प्र० संगीत नाटक अकादमी, लालित कला अकादमी एवं अयोध्या शोध संस्थान मे आवेदन निकाल कर लगभग 150 आवेदन आने के बाद भी कुछ ही लोगो को बुलाकर इंटरव्यू लिया गया जबकी ग्यात हुआ है कि बहुत से पात्र लोगो को बुलाया ही नही, और अपने (धन उगाही) वाले लोगो को नियम के विपरित रखा गयाI
  4. उoप्रo संगीत नाटक अकादमी के स्टूडियो में नियम विरुद्ध आई.ए.एस मुकेश मेश्रांम प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन ने जयघोष का कब्ज़ा कराकर, एक साल से अकादमी को
    किराया भी नहीं दिया गया ज़िससे अकादमी के स्टूडियो में अभिलेखीकरण का कार्य भी प्रभावित हो रहा है और जयघोष मे कार्य कर रहे लोगो को समय से मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है ज़िससे जयघोष मे कार्य कर रहे लोगो मे भय भी है
  5. किरन बाला चौधरी सूचना आयुक्त एस -7 ने आई.ए.एस मुकेश मेश्रांम प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के दबाव मे आकर जन सूचना अधिनियम 2005 के विरूध वाद का निस्तारण कर दिया (आदेश की कॉपी संलग्न)
  6. वर्ष 2022 मे केंद्र सरकार में स्थानांतरण का आदेश होने के बाद भी अपने पहुच व रोब से नहीं गये आई.ए.एस मुकेश मेश्रांम प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन
  7. आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष 2022 मे हुए 11 करोड 25 लाख रू एवं वर्ष 2023 मे 3 करोड 75 लाख का बजट उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी को देने के बाद भी सांस्कृतिक कार्यक्रर्मो का आयोजन नहीं कर के भरष्टाचार घोटाला गबन किया आई.ए.एस मुकेश मेश्रांम प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन ने
  8. संस्कृति निर्देशलय मे सहायक निदेशक के चार पद है जिनके रिक्त होने के कारण जिसमे से दो सहायक निदेशक के पद पर रेनू रंगभारती व अमित अग्निहोत्री को संबंध किया गया था अब जब लोक सेवा आयोग से सहायक निदेशक के पद पर नियुक्ति हो गयी है और अब पांच सहायक निदेशक निर्देशलय मे कार्य कर रहे हैं, रेनू रंगभारती व अमित अग्निहोत्री संस्कृति निर्देशलय के नियमो के विपरीत आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के लिए कार्य कर रहे हैं अपने चहते कलाकारों को नियम के विपरीत काम दे रहे है इस पर तत्काल रोक लगाते हुए संस्कृति निर्देशलय से इनकी सम्ब्धता समाप्त की जाएI

9.संस्कृती विभाग का एक मात्र राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह है उसे भी भातखंडे सम विश्व विधालय मे मर्ज कर आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही करने धन उगाही किये जाने के लिए किया जा रहा है जबकी भातखंडे सम विश्व विधालय अपने कला मंडप प्रेक्षागृह को ही सही से नहीं संचालित कर पा रहा है और बिना लाइट व सौंउड के संचालित कर धन उगाही कर रहा है I

  1. पर्यटन के डिप्टी डायरेक्टर विमल जी ने आत्महत्या आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन
    की मनमर्जी तानाशाही और दबाव बनाकर कार्य करने के लिए कि गयी है ज़िसकी भी जांच कराई जाये I
  2. संस्कृति निर्देशलय मे आयोजित व प्रयोजित कार्यक्रमो के लिए बनी कमेटी आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन की मनमर्जी तानाशाही और उनको खुश करने हेतु कार्य कर रही है.और नियम के विपरित कार्य कर रहे है, ज़िसकी भी जांच कराई जायेI
  3. राष्ट्रीय कथक संस्थान मे भी आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन की मनमर्जी तानाशाही के
    कारण सभी कार्य सूचारू रुप से संचालित नहीं हो पा रहा है, संस्थान की सचिव को नियम के विपरित कोषाअध्यक्ष बना दिया गया है, और संस्थान मे कार्य कर रहे लोगो को लगभग सात माह से वेतन भी नहीं दिया जा रहा हैI ज़िसकी भी जांच कराई जायेI

अत: उपरोक्त सभी से निवेदन है कि आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा उनके सम्पूण कार्यकाल मे किये गए भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही करने आदि समस्त कार्यो की निलांबित करते हुए अविलंब जांच कराई जाये I

श्री दबीर सिद्दीकी
सामाजसेवी, रंगकर्मी, सचिव
थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन लखनऊ
एवं बहु आयामी पाटी लोकसभा अध्यक्ष लखनऊ
9335222238,8604535051
E-मैल tafwaup@gmail.com

सेवा में ,

  1. माननीय राष्ट्रपति जी राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली l
  2. माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार नई दिल्ली l
  3. माननीय ग्रह मंत्री जी भारत सरकार नई दिल्ली l
  4. माननीय अध्यक्ष जी लोक सभा संसद भवन नई दिल्ली l
  5. माननीय सभापति जी राज्य सभा नई दिल्ली l
  6. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग – भारत सरकार , नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली l
  7. माननीय राज्यपाल महोदया राजभवन उत्तर प्रदेश लखनऊ l
  8. माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ l
  9. मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  10. अपर मुख्य सचिव महोदय माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ l
  11. प्रमुख सचिव महोदय प्रशासनिक सुधार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  12. निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ l
  13. माननीय मुख्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग,गोमतीनगर, लखनऊ l
  14. प्रमुख सचिव ग्रह, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  15. निदेशक सूचना उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  16. माननीय समस्त सांसद सदस्य लोक सभा / राज्य सभा संसद भवन नई दिल्ली l
  17. माननीय समस्त सदस्य विधान सभा / विधान परिषद I
  18. प्रमुख सचिव सूचना उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  19. मानवाधिकार आयोग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  20. लोकायुक्त उत्तर प्रदेश
  21. भ्रष्टाचार आयोग उत्तर प्रदेश
  22. सत्तकर्ता आयोग उत्तर प्रदेश विषय :- आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा उनके सम्पूण कार्यकाल मे किये गए भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही करने आदि समस्त कार्यो की निलांबित करते हुए जांच कराए जाने के सम्बध मे

महोदय,
आप सभी को अवगत कराना है कि आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा उनके सम्पूण कार्यकाल मे किये गए लगभग 25 करोड रूपिये के भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही
उजागार करने आदि के लिये 19 अगस्त 2023 को सामाजसेवी, रंगकर्मी, सचिव थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन एवं बहु आयामी पाटी लोकसभा अध्यक्ष लखनऊ श्री दबीर सिद्दीकी पर फर्जी एफ.आई.आर दर्ज करा दिया जबकी उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 17 जनवरी से 27 जनवरी 2023 तक दस दिवसीय नाटय समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन कराया गया था और आयोजन करने पर उसका मानदेय भी नहीं दिया गया हैI
आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा उनके सम्पूण कार्यकाल मे किये गए लगभग 25 करोड रूपिये के भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही किये जाने का संचिप्त व्योरा

  1. राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह मे जीर्णोद्धार के लिए 5 करोड का बज़ट आवंटित होने के बाद भी बिना टेंडर के व करोना काल से अभी तक अधुरा काम होने के बाद भी भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर 5 करोड रूपये का भुगतान कर दिया गया हैI
  2. संस्कृति विभाग उ०प्र० शासन के अधीन चल रहे समस्त अकादमी,संस्थान, अभिलेखागार, विश्वविध्यालय, एवं निर्देशालय आदि मे अपने लोगो को नियम के विपरित सेवानिवृत्त होने के बाद भी पुनः सेवा मे रखकर भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही कर रहे हैI
  3. 62 आयु पर नियुक्ती के लिए भारतेंदु नाटय अकादमी, उ०प्र० संगीत नाटक अकादमी, लालित कला अकादमी एवं अयोध्या शोध संस्थान मे आवेदन निकाल कर लगभग 150 आवेदन आने के बाद भी कुछ ही लोगो को बुलाकर इंटरव्यू लिया गया जबकी ग्यात हुआ है कि बहुत से पात्र लोगो को बुलाया ही नही, और अपने (धन उगाही) वाले लोगो को नियम के विपरित रखा गयाI
  4. उoप्रo संगीत नाटक अकादमी के स्टूडियो में नियम विरुद्ध आई.ए.एस मुकेश मेश्रांम प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन ने जयघोष का कब्ज़ा कराकर, एक साल से अकादमी को
    किराया भी नहीं दिया गया ज़िससे अकादमी के स्टूडियो में अभिलेखीकरण का कार्य भी प्रभावित हो रहा है और जयघोष मे कार्य कर रहे लोगो को समय से मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है ज़िससे जयघोष मे कार्य कर रहे लोगो मे भय भी है
  5. किरन बाला चौधरी सूचना आयुक्त एस -7 ने आई.ए.एस मुकेश मेश्रांम प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के दबाव मे आकर जन सूचना अधिनियम 2005 के विरूध वाद का निस्तारण कर दिया (आदेश की कॉपी संलग्न)
  6. वर्ष 2022 मे केंद्र सरकार में स्थानांतरण का आदेश होने के बाद भी अपने पहुच व रोब से नहीं गये आई.ए.एस मुकेश मेश्रांम प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन
  7. आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष 2022 मे हुए 11 करोड 25 लाख रू एवं वर्ष 2023 मे 3 करोड 75 लाख का बजट उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी को देने के बाद भी सांस्कृतिक कार्यक्रर्मो का आयोजन नहीं कर के भरष्टाचार घोटाला गबन किया आई.ए.एस मुकेश मेश्रांम प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन ने
  8. संस्कृति निर्देशलय मे सहायक निदेशक के चार पद है जिनके रिक्त होने के कारण जिसमे से दो सहायक निदेशक के पद पर रेनू रंगभारती व अमित अग्निहोत्री को संबंध किया गया था अब जब लोक सेवा आयोग से सहायक निदेशक के पद पर नियुक्ति हो गयी है और अब पांच सहायक निदेशक निर्देशलय मे कार्य कर रहे हैं, रेनू रंगभारती व अमित अग्निहोत्री संस्कृति निर्देशलय के नियमो के विपरीत आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के लिए कार्य कर रहे हैं अपने चहते कलाकारों को नियम के विपरीत काम दे रहे है इस पर तत्काल रोक लगाते हुए संस्कृति निर्देशलय से इनकी सम्ब्धता समाप्त की जाएI

9.संस्कृती विभाग का एक मात्र राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह है उसे भी भातखंडे सम विश्व विधालय मे मर्ज कर आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही करने धन उगाही किये जाने के लिए किया जा रहा है जबकी भातखंडे सम विश्व विधालय अपने कला मंडप प्रेक्षागृह को ही सही से नहीं संचालित कर पा रहा है और बिना लाइट व सौंउड के संचालित कर धन उगाही कर रहा है I

  1. पर्यटन के डिप्टी डायरेक्टर विमल जी ने आत्महत्या आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन
    की मनमर्जी तानाशाही और दबाव बनाकर कार्य करने के लिए कि गयी है ज़िसकी भी जांच कराई जाये I
  2. संस्कृति निर्देशलय मे आयोजित व प्रयोजित कार्यक्रमो के लिए बनी कमेटी आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन की मनमर्जी तानाशाही और उनको खुश करने हेतु कार्य कर रही है.और नियम के विपरित कार्य कर रहे है, ज़िसकी भी जांच कराई जायेI
  3. राष्ट्रीय कथक संस्थान मे भी आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन की मनमर्जी तानाशाही के
    कारण सभी कार्य सूचारू रुप से संचालित नहीं हो पा रहा है, संस्थान की सचिव को नियम के विपरित कोषाअध्यक्ष बना दिया गया है, और संस्थान मे कार्य कर रहे लोगो को लगभग सात माह से वेतन भी नहीं दिया जा रहा हैI ज़िसकी भी जांच कराई जायेI

अत: उपरोक्त सभी से निवेदन है कि आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा उनके सम्पूण कार्यकाल मे किये गए भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही करने आदि समस्त कार्यो की निलांबित करते हुए अविलंब जांच कराई जाये I

श्री दबीर सिद्दीकी
सामाजसेवी, रंगकर्मी, सचिव
थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन लखनऊ
एवं बहु आयामी पाटी लोकसभा अध्यक्ष लखनऊ
9335222238,8604535051
E-मैल tafwaup@gmail.com

सेवा में ,

  1. माननीय राष्ट्रपति जी राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली l
  2. माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार नई दिल्ली l
  3. माननीय ग्रह मंत्री जी भारत सरकार नई दिल्ली l
  4. माननीय अध्यक्ष जी लोक सभा संसद भवन नई दिल्ली l
  5. माननीय सभापति जी राज्य सभा नई दिल्ली l
  6. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग – भारत सरकार , नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली l
  7. माननीय राज्यपाल महोदया राजभवन उत्तर प्रदेश लखनऊ l
  8. माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ l
  9. मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  10. अपर मुख्य सचिव महोदय माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ l
  11. प्रमुख सचिव महोदय प्रशासनिक सुधार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  12. निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ l
  13. माननीय मुख्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग,गोमतीनगर, लखनऊ l
  14. प्रमुख सचिव ग्रह, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  15. निदेशक सूचना उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  16. माननीय समस्त सांसद सदस्य लोक सभा / राज्य सभा संसद भवन नई दिल्ली l
  17. माननीय समस्त सदस्य विधान सभा / विधान परिषद I
  18. प्रमुख सचिव सूचना उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  19. मानवाधिकार आयोग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
  20. लोकायुक्त उत्तर प्रदेश
  21. भ्रष्टाचार आयोग उत्तर प्रदेश
  22. सत्तकर्ता आयोग उत्तर प्रदेश विषय :- आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा उनके सम्पूण कार्यकाल मे किये गए भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही करने आदि समस्त कार्यो की निलांबित करते हुए जांच कराए जाने के सम्बध मे

महोदय,
आप सभी को अवगत कराना है कि आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा उनके सम्पूण कार्यकाल मे किये गए लगभग 25 करोड रूपिये के भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही
उजागार करने आदि के लिये 19 अगस्त 2023 को सामाजसेवी, रंगकर्मी, सचिव थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन एवं बहु आयामी पाटी लोकसभा अध्यक्ष लखनऊ श्री दबीर सिद्दीकी पर फर्जी एफ.आई.आर दर्ज करा दिया जबकी उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 17 जनवरी से 27 जनवरी 2023 तक दस दिवसीय नाटय समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन कराया गया था और आयोजन करने पर उसका मानदेय भी नहीं दिया गया हैI
आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा उनके सम्पूण कार्यकाल मे किये गए लगभग 25 करोड रूपिये के भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही किये जाने का संचिप्त व्योरा

  1. राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह मे जीर्णोद्धार के लिए 5 करोड का बज़ट आवंटित होने के बाद भी बिना टेंडर के व करोना काल से अभी तक अधुरा काम होने के बाद भी भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर 5 करोड रूपये का भुगतान कर दिया गया हैI
  2. संस्कृति विभाग उ०प्र० शासन के अधीन चल रहे समस्त अकादमी,संस्थान, अभिलेखागार, विश्वविध्यालय, एवं निर्देशालय आदि मे अपने लोगो को नियम के विपरित सेवानिवृत्त होने के बाद भी पुनः सेवा मे रखकर भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही कर रहे हैI
  3. 62 आयु पर नियुक्ती के लिए भारतेंदु नाटय अकादमी, उ०प्र० संगीत नाटक अकादमी, लालित कला अकादमी एवं अयोध्या शोध संस्थान मे आवेदन निकाल कर लगभग 150 आवेदन आने के बाद भी कुछ ही लोगो को बुलाकर इंटरव्यू लिया गया जबकी ग्यात हुआ है कि बहुत से पात्र लोगो को बुलाया ही नही, और अपने (धन उगाही) वाले लोगो को नियम के विपरित रखा गयाI
  4. उoप्रo संगीत नाटक अकादमी के स्टूडियो में नियम विरुद्ध आई.ए.एस मुकेश मेश्रांम प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन ने जयघोष का कब्ज़ा कराकर, एक साल से अकादमी को
    किराया भी नहीं दिया गया ज़िससे अकादमी के स्टूडियो में अभिलेखीकरण का कार्य भी प्रभावित हो रहा है और जयघोष मे कार्य कर रहे लोगो को समय से मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है ज़िससे जयघोष मे कार्य कर रहे लोगो मे भय भी है
  5. किरन बाला चौधरी सूचना आयुक्त एस -7 ने आई.ए.एस मुकेश मेश्रांम प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के दबाव मे आकर जन सूचना अधिनियम 2005 के विरूध वाद का निस्तारण कर दिया (आदेश की कॉपी संलग्न)
  6. वर्ष 2022 मे केंद्र सरकार में स्थानांतरण का आदेश होने के बाद भी अपने पहुच व रोब से नहीं गये आई.ए.एस मुकेश मेश्रांम प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन
  7. आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष 2022 मे हुए 11 करोड 25 लाख रू एवं वर्ष 2023 मे 3 करोड 75 लाख का बजट उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी को देने के बाद भी सांस्कृतिक कार्यक्रर्मो का आयोजन नहीं कर के भरष्टाचार घोटाला गबन किया आई.ए.एस मुकेश मेश्रांम प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन ने
  8. संस्कृति निर्देशलय मे सहायक निदेशक के चार पद है जिनके रिक्त होने के कारण जिसमे से दो सहायक निदेशक के पद पर रेनू रंगभारती व अमित अग्निहोत्री को संबंध किया गया था अब जब लोक सेवा आयोग से सहायक निदेशक के पद पर नियुक्ति हो गयी है और अब पांच सहायक निदेशक निर्देशलय मे कार्य कर रहे हैं, रेनू रंगभारती व अमित अग्निहोत्री संस्कृति निर्देशलय के नियमो के विपरीत आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के लिए कार्य कर रहे हैं अपने चहते कलाकारों को नियम के विपरीत काम दे रहे है इस पर तत्काल रोक लगाते हुए संस्कृति निर्देशलय से इनकी सम्ब्धता समाप्त की जाएI

9.संस्कृती विभाग का एक मात्र राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह है उसे भी भातखंडे सम विश्व विधालय मे मर्ज कर आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही करने धन उगाही किये जाने के लिए किया जा रहा है जबकी भातखंडे सम विश्व विधालय अपने कला मंडप प्रेक्षागृह को ही सही से नहीं संचालित कर पा रहा है और बिना लाइट व सौंउड के संचालित कर धन उगाही कर रहा है I

  1. पर्यटन के डिप्टी डायरेक्टर विमल जी ने आत्महत्या आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन
    की मनमर्जी तानाशाही और दबाव बनाकर कार्य करने के लिए कि गयी है ज़िसकी भी जांच कराई जाये I
  2. संस्कृति निर्देशलय मे आयोजित व प्रयोजित कार्यक्रमो के लिए बनी कमेटी आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन की मनमर्जी तानाशाही और उनको खुश करने हेतु कार्य कर रही है.और नियम के विपरित कार्य कर रहे है, ज़िसकी भी जांच कराई जायेI
  3. राष्ट्रीय कथक संस्थान मे भी आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन की मनमर्जी तानाशाही के
    कारण सभी कार्य सूचारू रुप से संचालित नहीं हो पा रहा है, संस्थान की सचिव को नियम के विपरित कोषाअध्यक्ष बना दिया गया है, और संस्थान मे कार्य कर रहे लोगो को लगभग सात माह से वेतन भी नहीं दिया जा रहा हैI ज़िसकी भी जांच कराई जायेI

अत: उपरोक्त सभी से निवेदन है कि आई.ए.एस मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा उनके सम्पूण कार्यकाल मे किये गए भ्रष्टाचार, घोटाला, गबन , विभागीय कार्य में लापरवाही कर धन उगाही करने आदि समस्त कार्यो की निलांबित करते हुए अविलंब जांच कराई जाये I

श्री दबीर सिद्दीकी
सामाजसेवी, रंगकर्मी, सचिव
थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन लखनऊ
एवं बहु आयामी पाटी लोकसभा अध्यक्ष लखनऊ
9335222238,8604535051
E-मैल tafwaup@gmail.com

About Author