काम नहीं कर रही है चाइना मेड POS डिवाइस:
पूरे यूपी में हाहाकार:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग ने ट्रैक एंड ट्रस्ट सिस्टम के लिए जी ओएसिस कंपनी को चुना था उसके चलते पूरे विभाग को जहां राजस्व की भारी क्षति हो रही है वहीं विभाग की भी जमकर फजीहत हो रही है। पिछले दो दिनों से यह pos डिवाइस पूरी तरह फेल हो गई है और लाइसेंसियों की आम शिकायत है कि जब भी वह इस डिवाइस से कोई भी बारकोड स्कैन करते हैं तो यह काम नहीं करती और जल्द ही गर्म होकर बंद हो जाती है। इस संबंध में एडिशनल एक्साइज कमिश्नर लाइसेंस प्रभारी टास्क फोर्स अरविंद कुमार राय और 500 करोड रुपए के ट्रैस एन्ड ट्रैक सिस्टम घोटाले के मास्टरमाइंड पूर्व एडिशनल एक्साइज कमिश्नर टास्क फोर्स हरिश्चंद्र श्रीवास्तव जो कि वर्तमान में संविदा पर विभाग के पोर्टल को संभालते हैं वह लाइसेंसी की समस्या पर आंख मूंद लिए हैं।
प्रदेश भर के लाइसेंसी इस बात से परेशान है कि विभाग में शत प्रतिशत सभी ब्रांड की शराब देसी विदेशी या बियर के पाउच और बोतल को हंड्रेड परसेंट स्कैन कर बेचने का फतवा जारी किया है लेकिन विभाग द्वारा जो घटिया डिवाइस दी गई है इसकी शिकायत सुनने को तैयार नहीं है।


More Stories
सीपी राधा कृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार:
राजनाथ सिंह के कहने पर मैंने बसपा तोड़ी: राजा भैया
सगरा सुन्दरपुर में दबंगई : राम धन सरोज के घर अराजकतत्वों का हमला, महिलाओं को पीटा