अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

केंद्र सरकार की अनुमति से चलता है ऑनलाइन सट्टा : 28 प्रतिशत जीएसटी वसूलती हैं केंद्र की सरकार

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा भूपेश बघेल की सत्ता में सट्टे बाजी के आरोप पर कांग्रेस ने तगड़ा पलटवार किया है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहां है कि मोदी सरकार के समय में ही ऑनलाइन सट्टा शुरू किया गया है जिसमें प्रतिदिन हजारों करोड़ों की बाजी लगाई जाती है और बहुत से लोगों की जिंदगी बर्बाद हो रही है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सट्टा ऐप से केंद्र सरकार को बंपर कमाई हो रही है और 28% जीएसटी भी मिल रहा है।

जयराम रमेश ने ताज केंद्र सरकार को इसे तुरंत करना चाहिए और देश से माफी भी माननी चाहिए।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और उसी के हवाले से भूपेश बघेल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एप्लीकेशन प्रमोटर से 500 करोड रुपए लिए हैं।

About Author