हिंदी पत्रकारिता दिवस की बहुत-बहुत बधाई बहुत-बहुत मंगल कामनाएं।
प्रतापगढ़ 30 मई 1826 को पंडित युगल किशोर जी ने कोलकाता से उदंत मार्तंड समाचार पत्र निकाला था। आप कानपुर के रहने वाले थे। आगे चलकर शासन के विरोध एवं अर्थाभाव के कारण समाचार पत्र बंद हो गया। इसीलिए 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है।
हिंदी क्षेत्र में सर्वप्रथम दैनिक हिंदी समाचार पत्र हिंदोस्थान कालाकांकर राज भवन से राजा रामपाल सिंह द्वारा 1885 में निकाला गया था। इसके प्रथम संपादक पंडित मदन मोहन मालवीय जी थे।
इसकी जानकारी सर्वप्रथम दास को जनपद प्रतापगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र सनातन जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने मुझे दिया था।
हम नमन करते हैं जनपद प्रतापगढ़ के उन पत्रकार बंधुओ को जिन्होंने प्रीत पत्रकारिता से दूर रहकर सदैव अपनी लेखनी के द्वारा समाज को दिशा देने का कार्य किया। जिनमें रविंद्र सनातन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं मुनीश्वर दत्त उपाध्याय पंडित राम निरंजन भगवन अवध नारायण शुक्ला राजेश्वर सहाय त्रिपाठी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम सूरत तिवारी सुरेश नारायण त्रिपाठी एडवोकेट राजेंद्र बहादुर सिंह प्रधानाचार्य मयन बहादुर सिंह पंडित ओम निरंकार देव उपाध्याय लाल बहादुर सिंह इम्तियाजुउद्दीन खां एडवोकेट अरुण पांडे ओमप्रकाश श्रीवास्तव सत्यनारायण सिंह सत्य परशुराम उपाध्याय सुमन नजीर साहब राजित राम द्विवेदी लक्ष्मीकांत द्विवेदी पंडित गिरिजा शंकर शुक्ला धर्मराज शुक्ला जो प्रतापगढ़ की शान थे। किसी अधिकारी की तारीफ के पुल नहीं बांधते थे जब प्रेस कॉन्फ्रेंस होती थी तभी अधिकारियों से मिलते थे। नेताओं की चाटुकारिता नहीं करते थे। मार्च 1956 में लोक मित्र का प्रथम प्रकाशन हुआ था जो अनवरत आज तक प्रतापगढ़ में चलने वाला साप्ताहिक एवं दैनिक समाचार पत्र है।
आप सभी को बहुत-बहुत बधाई बहुत-बहुत मंगल कामनाएं।
धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास रामानुज आश्रम संत रामानुज मार्ग प्रतापगढ़
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
फंस गया आबकारी विभाग: