इंटर कॉलेज तेजगढ़ में मनी पंडित उपाध्याय की जन्म जयंती:

पं मुनेश्वर दत्त उपाध्याय का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
प्रतापगढ़ शिक्षा जगत के भीष्म पितामह रहे पं मुनेश्वर दत्त उपाध्याय का आज जिले भर में जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया, इंटर कालेज तेजगढ़ के प्रधानाचार्य डॉ राम सूरत पाण्डेय ने विद्यालय परिसर में पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय का जन्मदिन मनाया,पं मुनीश्वर दत्त उपाध्याय शिक्षा जगत की एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने प्रतापगढ़ जिले में शिक्षा का नया आयाम दिया था, इंटर कालेज तेजगढ़ मे जन्मदिन के कार्यक्रम मे पूर्व अध्यापक राम चन्द्र पांडेय,मदन मोहन पांडेय,रमा पति मौर्य, रमापति मिश्र, सुनील मिश्रा,बबन सिंह, उमाशंकर,राजेश,अजय सिंह,शील कुमारी मौजूद रहे, प्रधानाचार्य डॉ राम सूरत पाण्डेय ने कहा पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय हम सबके आदर्श थे, जिले में शिक्षा को उत्पन्न करने वाले पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय ही थे, हालांकि पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय को आज भी जिला उनको शिक्षा के भीष्म पितामह के रूप में याद करता है




More Stories
ना मुख्यालय में, ना ही कमिश्नर के कैंप कार्यालय में—आखिर ड्यूटी पर तैनात डिप्टी कार्मिक कुमार प्रभात चंद्र गए कहां?नए साल पर भी नहीं मिला वेतन, मुख्यालय कर्मचारियों की गुजर-बसर पर संकट:
संघ का संदेश, भाजपा के नाम—‘हम रिमोट कंट्रोल नहीं’: नए अध्यक्ष को लेकर नाराज़गी के संकेत?
ब्राह्मणों के श्राप से बच नहीं पाएगी भाजपा : अंशू अवस्थी