अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

वाराणसी में पुलिस इंस्पेक्टर ने की 40 लख रुपए की लूट:

लगा वर्दी पर दाग छुड़ाएं कैसे:

प्रधानमंत्री के बनारस में हुई घटना सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल:

वाराणसी। प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से यूपी पुलिस को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि सारनाथ के रुद्रा हाइट अपार्टमेंट में कुछ रईस ज्यादा जुए की फड़ पर बड़ी लगाए बैठे थे इस बीच वहां तैनात एक इंस्पेक्टर ने छापेमारी की और नोटों की गड्डियां दो बैग में भरी कहां जा रहा है कि यह रकम 40 लख रुपए से ज्यादा थी। पैसे लेकर इंस्पेक्टर चला गया लेकिन उसकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। आरोपी इंस्पेक्टर का नाम परमहंस गुप्ता बताया जा रहा है।

घटना की सीसीटीवी फुटेज आफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और विभाग की किरकिरी हो रही है।

घटना के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तंज किया है कि भाजपा के भ्रष्टाचार की फिल्म का आनंद लीजिए। फिलहाल इस घटना पर अभी पुलिस महक में की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

जुए की फड पर बीजेपी के एक बड़े नेता और एक चर्चित साड़ी कारोबारी भी पाए गए जिसकी वजह से उन लोगों ने इस मामले को दबाने के लिए कोई शिकायत नहीं की लेकिन इसी जुए में डेढ़ लाख रुपये हरने वाले एक व्यक्ति ने इंस्पेक्टर से इस मामले की जानकारी दे दी जिसके बाद यह छापेमारी की गई।

About Author