
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक एजेंसी से लगातार कराए जा रहे सर्वे के नतीजे में लगभग दो दर्जन सांसदों के टिकट खतरे में पड़ गए हैं। प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता और इलाहाबाद से सांसद केसरी देवी पटेल भी खतरे की सूची में शामिल है।
दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार जिन लोगों का टिकट कटने की संभावना है उनके नाम इस प्रकार हैं

बता दें कि भाजपा एक एजेंसी से अपने सांसदों का लगातार परफारमेंस सर्वे करा रही है और लोगों के फीडबैक पर भी काम कर रही है कहा जा रहा है कि उपरोक्त सूची के सांसदों के कामकाज को जनता संतोषजनक नहीं मान रही है जिसके चलते इनका टिकट तय है।
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :