विभागीय कार्रवाई पेंडिंग हुई तो जिम्मेदार बक्से नहीं जाएंगे
लखनऊ। आबकारी विभाग की साप्ताहिक समीक्षा में प्रमुख सचिव के तेवर काफी सख्त दिखाई दिए। ओवर रेटिंग शराब तस्करी जैसे मामले पर उन्होंने कमिश्नर की मौजूदगी में चेतावनी दी कि अभी तक ओवर रेटिंग और शराब तस्करी के मामले की जांच जिलाधिकारी स्तर से करने की कोशिश की गई है लेकिन अगर सुधार नहीं हुआ तो यह प्रकरण पुलिस देखेगी।
प्रयागराज तथा लखनऊ के सहायक आबकारी आयुक्त को इस बात से समस्या थी कि ओवर रेटिंग और तस्करी जैसे प्रकरण जिला अधिकारी के स्तर से जांच कराए जाने पर सहायक आबकारी आयुक्त के अधिकार सीमित हो जाते हैं इसके जवाब में ही प्रमुख सचिव ने भविष्य में ओवर रेटिंग और शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस को प्रकरण सौपने की चेतावनी दी। प्रमुख सचिव के सख्त तेवर देखते हुए विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
इएनईए घोटाले की जांच को गठित हो सकती है शासन की टीम:
शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि गोंडा में बड़े पैमाने पर ईएनए की चोरी का मामला शासन स्तर पर संज्ञान में ले लिया गया है। प्रमुख सचिव जल्द ही इस मामले में शासन की टीम गठित कर सकती हैं। बता दें कि गोंडा में स्टार लाइट डिस्टलरी से हजारों लीटर ईएनए चोरी हो गया है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
More Stories
ताइवान से लोन लेगा एसबीआई:
आउटसोर्स की गई आबकारी पॉलिसी!
महाकुंभ में फिर लगी आग: