अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

पूर्व सीजेआई को जेल भेजने की तैयारी:

नई दिल्ली। ज्यादातर फैसला मोदी सरकार के पक्ष में सुनाने के बावजूद पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी वाई  चंद्रचूड़ को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कुछ सोशल एक्टिविस्ट को जमानत दे दिया था जिस पर कहा जा रहा है कि यह लोग आतंकी थे और उन्होंने नियमों के विपरीत जाकर उन्हें जमानत दी है।

रिटायर्ड सीजेआई के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही देश के सारे सेवारत जजों के लिए सीधी चेतावनी है l पूरे विपक्ष को भ्रष्ट कहकर उनके मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष तक को जेल भेजा जा रहा है या भेजने की तैयारी है l पूरा मेनस्ट्रीम मीडिया सरकार की वाहवाही कर रहा है l यही तो रामराज्य है जहाँ राजा ईश्वर और बाक़ी सभी नश्वर मनुष्य होते हैं l भारत इकलौता देश होगा जहाँ बैलट के जरिये तानाशाही आ रही है l चंद्रचूड़ के खिलाफ जाँच की अनुशंसा हो गई है l आरोप है कि उन्होंने कुछ “देशद्रोहियों” को ज़मानत दी थी l वर्तमान सीजेआई को देश में गृहयुद्ध के लिए ज़िम्मेदार बताया ही जा चुका है l

About Author