अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

उत्तर प्रदेश लिकर संगठन की प्रेस कॉन्फ्रेंस:

संगठन ने शराब का कोटा रिवाइज करने और लाइसेंस फीस 10% तक रखने की की मांग:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लिकर संगठन के अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह ने नवीनीकरण की मांग करते हुए अंग्रेजी ,बियर के चल रहे कोट का विरोध किया और अंग्रेजी व बियर के छ: छ: माह के दो कोटा का आग्रह किया। अंग्रेजी में 45% एवं 55% का कोटा व बियर में प्रथम छ: माह 55% व द्वितीय 45% का कोटा नियुक्त किया जाए क्योंकि बियर में अभी त्रैमासिक कोटा बहुत अधिक है जिससे कारोबारी को बहुत नुकसान हो रहा है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल व महामंत्री विकास मोहन श्रीवास्तव ने एमआरपी पर 20% मार्जिन दिया जाए का सुझाव प्रस्तुत किया।
इसके अतिरिक्त जो कोटा बच जाता है उसको अगले दो माह का समय कोटा उठाने का दिया जाए।
शिवकुमार जायसवाल व जयप्रकाश जायसवाल देवेश जायसवाल ने एक घंटा शाम को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा और देसी शराब की सिक्योरिटी मनी बेसिक लाइसेंस फीस का 10% लिया जाए यह सुझाव रखा है।
पो.औेे.एस मशीन के विषय में यह बताया कि यह मशीन ठीक कार्य नहीं कर रही है जिससे काफी परेशानियां हो रही हैl पी.औ.एस.मशीन की जगह स्कैनर उपलब्ध कराया जाए। सभी कारोबारी ने यह अनुरोध किया कि 10% लाइसेंस फीस व कोटा न बढ़ाया जाए

About Author