लखनऊ। उत्तर प्रदेश में किस कदर जंगल राज व्याप्त हो गया है इसका एक दिल दहला देने वाला मामला बस्ती जिले से सामने आया है। जहां घर में घुसकर दबंगों ने पति के सामने ही पत्नी से गैंगरेप किया इसके बाद आहत दंपति ने जहर खा कर अपनी जान दे दी।
पूरी घटना घर में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
लोकलाज के डर से खाया जहर
जानकारी के अनुसार बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में रहने वाले 30 वर्षीय नवल किशोर और उनकी 27 वर्षीय पत्नी आरती की मौत के बाद परिजनों ने दो युवकों के खिलाफ गैंगरेप की तहरीर दी है. तहरीर में बताया की बीते शनिवार को दोनों दरिंदों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. मृतका ने जहर खाने से पहले परिजनों से आप बीती सुनाई थी, जिसके आधार पर दो युवकों के खिलाफ परिजनों ने गैंगरेप की तहरीर दी. आशंका जताई जा रही है कि घटना से आहत दंपति ने किसी को कुछ बताए बिना ही जहर खा लिया. दंपति के घर के पीछे जहर की पुड़िया और स्टील का ग्लास भी परिजनों को मिला था.
बच्चों ने सुनाई आपबीती
मृतक दंपत्ति के बच्चों का कहना है कि 12 बजे रात के समय दो लोग घर पर आकर उनके माता-पिता का वीडियो बना रहे थे. हम लोग जब सुबह स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे, तो उन्होंने बुलाया और कहा की हम लोग मरने वाले हैं हम लोगों ने जहर खा लिया है. उन्होंने गांव के दो लोगों पर रात में वीडियो बनाने की बात बताई थी.
More Stories
हरियाणा की एक ट्रक अंग्रेजी शराब लखनऊ में पकड़ी गई:
आबकारी निरीक्षक की पति अपनी निरीक्षक पत्नी के नाम पर कर रहा था वसूली: आबकारी निरीक्षक का सिपाही पति को एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा:
चलती ट्रेन से अलग हुए कई डिब्बे: