नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में लंबी खामोशी के बाद राजा भैया ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। बेंगलुरु में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है इसके बाद यह प्रयास लगाया जा रहा है कि वह चौथे चरण के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल होंगे। बताया जा रहा है की राजपूत मतदाताओं की नाराजगी से मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार और झारखंड में भारतीय जनता पार्टी को कई सीटों पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। डैमेज कंट्रोल के तहत राजा भैया को केंद्रीय हाई कमान की ओर से बुलावा आया है। पहले भारतीय जनता पार्टी को लगता था कि योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह जैसे बड़े चेहरे राजपूत मतदाताओं को साधने में सफल रहेंगे लेकिन जो फीड रहेंगे लेकिन जो फीड बैक पार्टी हाई कमान तक पहुंचा है उससे केंद्रीय नेतृत्व काफी चिंतित हो गया है। राजपूत मतदाताओं को पार्टी में बनाए रखने के लिए राजा भैया को स्टार प्रचारक का दर्जा देने पर सहमति बन गई है और हो सकता है कि एक-दो दिनों में ही उन्हें हेलीकॉप्टर भेजा जाए।
More Stories
कोविड टैक्स के नाम पर हो रहा हजारों करोड़ रुपये खेल:
मनुस्मृति का विरोध महापाप: राम माधव
धर्म के आधार पर अत्याचार नहीं होना चाहिए: मोहन भागवत