
लखनऊ। राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी विवाद में नया मोड़ आ गया है। इस संबंध में एबीपी न्यूज़ चैनल द्वारा एक विशेष कार्यक्रम में मानवी की बहन और राजा भैया की साली साध्वी को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक आरोप लगाए गए थे जिसको लेकर राजा भैया की साली साध्वी सिंह ने एबीपी न्यूज़ चैनल और कार्यक्रम के एंकर अखिलेश आनंद तथा संवाददाता अभिषेक उपाध्याय के खिलाफ हजरतगंज थाने में तहरीर दी है। थाने में दी गई तहरीर में साध्वी सिंह ने आरोप लगाया है कि राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी जो रिश्ते में उनकी बड़ी बहन है का एक पैतृक संपत्ति का विवाह चल रहा है। इसी विवाद को आधार बनाकर उनके और राजा भैया के बीच आंतरिक संबंधों की कहानी गढ़कर सार्वजनिक रूप से उनकी जिंदगी तबाह करने की साजिश रची गई साध्वी सिंह ने प्रार्थना पत्र में कहां है कि इस कार्यक्रम के बाद उनकी निजी जिंदगी में भूचाल आ गया है। उनकी एक पुत्री 18 साल की है और पुत्र 11 वर्ष का है पूरे परिवार में तनाव आ गया है। यह सब एबीपी न्यूज़ चैनल और उसके कार्यक्रम में एक तरफ चलाए गए खबरों की वजह से हुआ है। चैनल ने बिना उनका पक्ष जाने एक तरफा ढंग से खबर चलाई है जिससे वह काफी आहत है।
साध्वी सिंह की तस्वीर के बाद एबीपी न्यूज़ चैनल सन्नाटे में है और अभी तक उसकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

More Stories
नींद से नहीं जगा चंद्रयान: मिशन फेल होने का खतरा
शराब तस्करी को बढ़ावा दे रहा आबकारी मुख्यालय: इआईबी की गतिविधियां सवालों के घेरे में: शराब तस्करो पर कार्रवाई से नाराज होते हैं आयुक्त
जल्लाद बने डॉक्टर और स्टाफ : अस्पताल में मरीज और महिला तीमारदार की डॉक्टर और स्टाफ ने हेलमेट और लोहे की रॉड से बेरहमी से की पिटाई: प्रयागराज के हंडिया स्थित शकुंतला हॉस्पिटल का मामला