ऊंची बोली लगाने वालों को मिली मलाईदार पोस्टिंग:
![](https://i0.wp.com/avadhbhumi.com/wp-content/uploads/2024/09/screenshot_2024-09-22-20-41-40-006941285897204631750.jpg?resize=210%2C223&ssl=1)
प्रयागराज। अगले 1 या 2 दिनों के भीतर करीब आधा दर्जन सहायक आबकारी आयुक्त की पोस्टिंग तय मानी जा रही है। कार्मिक विभाग के सूत्रों पर भरोसा करें तो मुख्यालय में तैनात सहायक आबकारी अधिकारी राजेश श्रीवास्तव को अयोध्या जनपद में जिला आबकारी अधिकारी के रूप में तैनाती मिलने वाली है। इसी तरह विजय शुक्ला के बारे में कहा जा रहा है कि बलिया जनपद में डीईओ के पोस्ट के लिए चल जीत ली है। पदोन्नति से सहायक आबकारी आयुक्त बने सुभाष चंद्र बाजी मारते हुए दिखाई दे रहे हैं कहा जा रहा है कि उनकी पहली तैनाती वेब डिस्टलरी में हो सकती है। इसके अलावा जितेंद्र तोमर सहित कुछ सहायक आबकारी आयुक्तों को प्रवर्तन में भेजा जा सकता है।
जिले में तैनाती के लिए कोई मानक नही है । कहा जा रहा है कि विभाग के कुछ अधिकारी आयुक्त के परिजनों का दिल जीतने में सफल रहे और उन तक कृपा आनी शुरू हो गयी।
More Stories
आबकारी नीति पर नहीं जारी हुई प्रेस विज्ञप्ति: गोपनीय कैबिनेट नोट का pdf वायरल होने पर मंत्री नाराज:
हजारों लाइसेंसी के लिए बुरी खबर:
धोखाधड़ी के मामले में भाजपा विधायक कोर्ट में तलब: