
जयपुर। राजस्थान में राजपूत समाज बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी करने जा रहा है। राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारे अभी तक नहीं पकड़े जाने और सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं किए जाने के विरोध में राजपूत समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। इस बीच गोगामेड़ी की पत्नी शीला ने अपनी दोनों बेटियों के साथ गोगामेडी गांव से जयपुर तक पदयात्रा करने का ऐलान कर दिया है। उनके ऐलान के बाद सियासी हलके में हड़कंप मचा हुआ है। राजपूत समाज के अलावा अन्य सवर्ण समाज ने भी गोगामेडी को इंसाफ दिलाने के लिए राजपूत समाज के समर्थन में सड़क पर आने का ऐलान किया है।
बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिवंगत सुखदेव सिंह गोगामेडी की पत्नी शीला ने भाजपा सरकार पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार के समक्ष 11 सूत्री मांगें रखी गई थी। जिनमें एनआइए की जांच और सुरक्षा की दो मांग मानी गई है। परिजन को आज तक न तो सरकारी नौकरी दी गई और न ही मुआवजा दिया। उन्होंने कहा कि एनआइए ने भी कोर्ट से 90 दिन का समय और मांगा है। गोगामेड़ी पर हमले में एक अन्य मृतक अजित राजावत के परिवार ने भी न्याय की मांग की है
More Stories
सीपी राधा कृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार:
राजनाथ सिंह के कहने पर मैंने बसपा तोड़ी: राजा भैया
सगरा सुन्दरपुर में दबंगई : राम धन सरोज के घर अराजकतत्वों का हमला, महिलाओं को पीटा