अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह चिलबिला वाले हनुमान जी ने भेजा भक्तों के घर महाप्रसाद: शुद्ध देसी घी का मोदक प्रकार निहाल हुए भक्त

श्री प्राचीन हनुमान मंदिर चिलबिला में अयोध्या में भगवान श्री राम लला सरकार की दिव्य प्राण प्रतिष्ठा का सकुशल संपन्न होने पर श्री हनुमान मंदिर चिलबिला में सभी राम भक्तों के द्वारा सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया। उसके बाद सभी हनुमान भक्तों के सहयोग से 151 किलो बूंदी मेवा का लड्डू श्री हनुमान जी महाराज को चढ़ाया गया। तत्पश्चात सभी भक्तों ने हनुमान जी महाराज, प्रभु श्री राम, माता जी, भोलेनाथ भगवान की आरती उतार कर इतने बड़े उत्सव को श्री हनुमान जी महाराज के आयोजन में संपन्न होने पर सभी भक्तों ने हनुमान जी महाराज का जयकारा लगा कर बधाई दी।


मंदिर के महासचिव रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्राचीन हनुमान मंदिर चिलबिला में प्रभु श्री राम के परम भक्त हनुमान जी महाराज ने रामोत्सव मनाने के लिए कई आयोजन रखे थे। सभी कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री हनुमान जी महाराज थे। जिनकी कृपा से भक्तों ने जैसा-जैसा श्री हनुमान जी महाराज की प्रेरणा मिलती गई सभी कार्यक्रम भव्य होते गए। 21 जनवरी से सीताराम संगकीर्तन पाठ से शुभारंभ हुआ। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन भक्तों का जन सैलाब मंदिर पर उमड पड़ा जहां भक्तों ने लाइव प्रसारण देखा। वहीं 56 प्रकार का भोग लगाकर भक्तों ने प्रभु का रामोत्सव मनाया। शाम को 11000 दीपों से तालाब व मंदिर परिसर को प्रकाशमय कर काशी से पधारे पुरोहितों ने महा आरती की और आतिशबाजी एवं प्रसाद वितरण पूरे दिन भक्तों के सहयोग से चलता रहा। आज सभी भक्तों के सहयोग से 151 किलो लड्डू से 1100 पैकेट तैयार कर चिलबिला में वितरण शुरू किया गया। सभी कार्य सफल संपन्न होने पर सभी राम भक्तों ने पुलिस प्रशासन का व मीडिया परिवार का बहुत-बहुत मंदिर समिति आभारी है।
कार्यक्रम के प्रभारी सुरेश अग्रवाल ने सभी हनुमान भक्तों का आभार जताया। सह प्रभारी सूरज उमरवैश्य ने कहा कि प्रभु ने हमें मौका दिया था मेरा जीवन भी धन्य हो गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष रामगोपाल उमरवैश्य, कपिल देव, शंकर लाल, सुरेश अग्रवाल, बजरंगलाल, राकेश कुमार, श्याम बाबू, विजय कुमार, त्रिभुवन लाल, सूरज उमरवैश्य,विवेक यादव, लाल जी, ऋषभ उमरवैश्य, प्रमोद कुमार, आदर्श कुमार, भरत लाल, आशीष कुमार, संतोष कुमार, देवानंद, छेदीलाल, परमानंद मिश्रा, शिवेश शुक्ला, सूरज कुमार उमरवैश्य (आरा मशीन), छोटेलाल सोनी, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार, सोनू महाराज, शनि महाराज, राजकुमार, प्रमोद कुमार, अमन गुप्ता, अमित कुमार, हरिकृष्ण मोहन, आशीष लाइट आदि सैकड़ो की संख्या में हनुमान भक्त उपस्थित रहे।

About Author