एयरपोर्ट और कई हाईवे तबाह:

पाकिस्तान ने जो मुसीबत खुद ही मोल ली है, वो अब उसे भारी पड़ने लगी है. एक तरफ Pakistan लगातार भारतीय सीमा पर ड्रोन अटैक करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना उसे ऐसा मुंहतोड़ जवाब दे रही है कि उसकी ही हालत खराब हो रही है. अब पाकिस्तान दूसरे मोर्चे पर भी फंस गया है. Balochistan में बलोच लिबरेशन आर्मी यानी BLA ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ अपना एक्शन तेज़ कर दिया है.
बलोच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जियांद बलोच की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बीएलए ने बलूचिस्तान के 39 अलग-अलग ठिकानों पर अटैक किया है. बीएलए का कहना है कि हमारा ये ऑपरेशन अभी भी जारी है, इस ऑपरेशन के दौरान बड़े हाइवे को निशाना बनाया जा रहा है, साथ ही पाकिस्तानी पुलिस स्टेशन, पाकिस्तानी सेना और उनके हथियारों को पकड़ा जा रहा है.
Pakistan #BLA #Balochistan #ATCard #AajTakSocial
[ Pakistan | Indian Army | Drone Attacks | Strong Retaliation | Balochistan | BLA | Baloch Liberation Army | Ziyand Baloch | Military Conflict | Anti-Pakistan Operation | Highway Attacks | Police Stations Targeted | Weapon Seizure | Pakistani Forces | Internal Co
More Stories
संजयभूस रेड्डी की मदद से दिवालिया घोषित होने में कामयाब हो गया अंसल:
खून के आंसू रोया मसूद अजहर:
पाकिस्तानी हमले में 10 भारतीयों की मौत: