एलायंस क्लब ने दी अहम जिम्मेदारी:
एलायंस क्लब इंटरनेशनल नॉर्थ मल्टीप्ल की बैठक लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक में प्रतापगढ़ की सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली चिलबिला निवासी रेखा उमरवैश्य को नार्थ मल्टीप्ल काउंसिल का एडवाइजर नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति नार्थ मल्टीप्ल की अध्यक्ष प्रियंका दीक्षित द्वारा की गई।
रेखा उमरवैश्य की नियुक्ति पर डॉ0 दयाराम मौर्य ने कहा कि समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के पद चिन्हों पर चलकर रेखा उमरवैश्य ने भी जिले का नाम रोशन किया है। जिन्हें नॉर्थ मल्टीप्ल काउंसिल में अहम जिम्मेदारी क्लब के नार्थ प्रेसिडेंट ने दी है। रेखा उमरवैश्य पहले से ही आधा दर्जन सरकारी एंव गैर सरकारी संस्था से जुड़कर सामाजिक गतिविधियों में अपना अहम योगदान दे रही हैं। इस नियुक्ति पर रेखा उमरवैश्य ने नॉर्थ मल्टीप्ल काउंसिल की अध्यक्ष प्रियंका दिक्षित व पूर्व अध्यक्ष ममता भटनागर जी के प्रति आभार जताया। बधाई देने वालों में शाहिदा मैंम, विनय श्रीवास्तव, राजेश सिंह, राजीव कुमार आर्य, आनंद मोहन ओझा, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार, अर्चना खंडेलवाल, पूनम गुप्ता, सुधा अग्रवाल, अर्चना पांडे, ज्योति खंडेलवाल, मेघा, परमानंद, शिवेश शुक्ला, विवेक कुमार आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: