नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा इलेक्टोरल बांड की डिटेल वेबसाइट पर प्रकाशित करने के बाद सनसनीखेज खुलासा हो रहा है। ऐसी चर्चा है कि वेबसाइट पर जारी डिटेल के अनुसार फरवरी 2019 में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान स्थित कंपनी हब पावर से करोड़ों रुपए के इलेक्टोरल बांड जारी हुए हैं। कहां जा रहा है कि यह इलेक्टोरल बांड बीजेपी के पक्ष में गए हैं। इस तरह के किसी दावे की पुष्टि या खंडन अवध भूमि न्यूज़ नहीं कर सकता है। वेबसाइट पर जारी डिटेल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को कु 6600 करोड रुपए मिले हैं।
चीनी कंपनियों से भी मिला है चंदा बदले में दिया गया ठेका
यह जानकारी मिली है कि कई चीनी कंपनियों ने भी भारतीय जनता पार्टी को इलेक्टोरल बांड के जरिए हजारों करोड रुपए का चंदा दिया है बदले में उन्हें बड़े ठेके दिए गए हैं।
कोविड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सेबी भाजपा ने वसूला करोड़ों रुपए का इलेक्टरल बॉन्ड
सिरम इंस्टीट्यूट की जी वैक्सीन ने कोरोना के दौरान देश दुनिया में करोड़ों लोगों की जान बचाई उससे भी बीजेपी ने करोड़ों रुपए के चंदा उगाही की। मिली जानकारी के मुताबिक सिरम इंस्टीट्यूट में एक ही दिन में 52 करोड रुपए का इलेक्टोरल बांड खरीद कर बीजेपी को दिया।
कंपनी का टर्न ओवर 500 करोड़ फिर भी 490 करोड़ रूपया दिया भाजपा को चंदा
Qwik Supply Chain Pvt. Ltd. का करीब 500 करोड़ का टर्नओवर है।इस कंपनी ने 410 करोड़ रुपये का चंदा दिया है।
2022 में इस कंपनी का EBITDA (Earning before intrest, tax, depreciation & amortization) -93.19% है।
कंपनी के एक डायरेक्टर तापस मित्रा रिलायंस के हेड ऑफ एकाउंट्स हैं।
ठेका मिलने के तीसरे दिन भाजपा को दिया 410 करोड रुपए का चंदा
मेगा इंजीनियरिंग को 1450 करोड़ का ठेका मिला !
इसके 3 दिन बाद उसने 450 करोड़ का चंदा दिया !
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: