गोंडा में बड़ा हादसा होते होते टला:

गोंडा। गोंडा में बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा है। टेक्निकल फाल्ट के चलते मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई। कर्नलगंज और मैंजा के बीच में मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई। ड्राइवर जब ट्रेन लेकर बुढ़वल स्टेशन पहुंचा तब उसे इसकी जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि ट्रैक पर कई मवेशी काटने के बाद ट्रेन का हौज पाइप खुल गया जिसकी वजह से कई डिब्बे पीछे छूट गए। जो डिब्बे पीछे छूट गए उसमें गार्ड की बोगी भी शामिल है। यह प्रकरण गोंडा रेलखंड के 281b का बताया जा रहा है ।
More Stories
डिंपल पर टिप्पणी करने वाले सपाइयों ने की पिटाई
BIDOT में निपट सकती है कुछ बड़े घोटाले की फाइल:
आधार राशनकार्ड क्यो नही स्वीकार: सुप्रीम कोर्ट के सवाल पर चुनाव आयोग की बोलती बंद: