फिरोजाबाद। आबकारी निरीक्षक का पति अपनी निरीक्षक पत्नी के नाम पर लाइसेंसी दुकानदारों से वसूली कर रहा था जिसको एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबोच लिया। आरोपी आबकारी सिपाही सूरज सिंह तथा उसकी इंस्पेक्टर पत्नी नीलम सिंह को भी एंटी करप्शन टीम में प्राथमिक में नामजद किया है। आरोप है कि शिकोहाबाद के शराब ठेकेदार पूनम यादव से उसके हर शराब के ठेके से ₹8000 की मांग कर रहा था। पैसा ना देने पर ठेका बंद करवाने की धमकी देता था। परेशान होकर पूनम यादव ने एंटी करप्शन टीम को सूचित किया। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही आबकारी निरीक्षक कार्यालय में आबकारी सिपाही सूरज सिंह ने पैसे लिए एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। एंटी करप्शन की टीम ने बताया कि इस मामले में आबकारी सिपाही सूरज सिंह के अलावा उसकी पत्नी आबकारी निरीक्षक नीलम सिंह को भी नामजद कर लिया गया है।
More Stories
शराब माफियाओं के पक्ष में जा सकती है नई शीरा नीति:
यूपी में शुरू हो गया है टपरी शराब घोटाला पार्ट 2:
प्रदेश में 876 नई शराब की दुकान खुलेगी: