अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

आबकारी निरीक्षक की पति अपनी निरीक्षक पत्नी के नाम पर कर रहा था वसूली:  आबकारी निरीक्षक का सिपाही पति  को एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा:

फिरोजाबाद। आबकारी निरीक्षक का  पति अपनी निरीक्षक पत्नी के नाम पर लाइसेंसी दुकानदारों से वसूली कर रहा था जिसको  एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबोच लिया। आरोपी आबकारी सिपाही सूरज सिंह तथा उसकी इंस्पेक्टर  पत्नी नीलम सिंह को भी एंटी करप्शन टीम में प्राथमिक में नामजद किया है। आरोप है कि शिकोहाबाद के शराब ठेकेदार पूनम यादव से उसके हर शराब के ठेके से ₹8000 की मांग कर रहा था। पैसा ना देने पर ठेका बंद करवाने की धमकी देता था। परेशान होकर पूनम यादव ने एंटी करप्शन टीम को सूचित किया। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही आबकारी निरीक्षक कार्यालय में आबकारी सिपाही सूरज सिंह ने पैसे लिए एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। एंटी करप्शन की टीम ने बताया कि इस मामले में आबकारी सिपाही सूरज सिंह के अलावा उसकी पत्नी आबकारी निरीक्षक  नीलम सिंह को भी नामजद कर लिया गया है।

About Author