दिल्ली से ही फाइनल होगा मुख्यमंत्री का नाम:

मुंबई। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को ₹130 से अधिक सीट मिलने के बाद देवेंद्र फडणवीस और संघ मुख्यालय नागपुर में भले ही जश्न मनाया जा रहा है लेकिन इस बीच में केंद्रीय हाई कमान यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नजदीकी अमित शाह देवेंद्र फडणवीस की जगह किसी और नाम पर विचार कर रहे हैं। बेहद ही भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं चाहते कि महाराष्ट्र जैसे महत्वपूर्ण राज्य में संघ प्रमुख का नजदीकी व्यक्ति मुख्यमंत्री बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लगता है कि संघ के लाडले देवेंद्र फडणवीस कभी भी उनके रास्ते में रोड़ा बन सकते हैं। पहले देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री रह चुके हैं और जगजाहिर है कि अमित शाह और उनके बीच संबंध मधुर नहीं रहे। संघ प्रमुख को लगता है कि भविष्य में देवेंद्र फडणवीस के माध्यम से ही अमित शाह और नरेंद्र मोदी के प्रभुत्व को नियंत्रित किया जा सकता है। जानकारों का मत है कि औद्योगिक राजधानी मुंबई और कई लाख करोड़ की परियोजनाएं महाराष्ट्र में आने वाली है ऐसे में यदि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार का यस मैंन नहीं होगा तो मुश्किल होगी।
इधर महायुती की बात करें तो एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच में भी कुछ अच्छा तालमेल नहीं है जबकि अजीत पवार के नेतृत्व वाले नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी और फडणवीस के बीच अच्छे संबंध है। फिलहाल मुख्यमंत्री पद को लेकर पेच फंसा हुआ है देखना है ऊंट किस करवट बैठता है।
More Stories
बीजेपी ने भी लगाया चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप:
जीएसटी डिप्टी कमिश्नर को सिस्टम ने मार डाला:
संभल की जामा मस्जिद पर बड़ा फैसला: