बहुत बड़े पैमाने पर घोटाले की आशंका:
लखनऊ। गोंडा की स्टार लाइट डिस्टलरी से 24000 लीटर ईएनए गायब होने का कनेक्शन मनकापुर स्थित लॉर्ड्स डिस्टलरी से भी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यहाँ भी बड़े पैमाने पर इएनए शार्ट होने की सूचना है। इस चर्चा ने जोर तब पकड़ लिया जब यह जानकारी मिली कि कुछ महीने से लॉर्ड्स डिस्टलरी का ईएनए सैंपल के लिए लैब में नहीं पहुंच रहा है। चर्चा है कि स्टार लाइट डिस्टलरी के लिए अलॉट होने वाला ईएनए यानी इरेक्टिफाइड न्यूट्रल अल्कोहल गोंडा के मनकापुर स्थित लॉर्ड्स डिस्टलरी से स्टार लाइट डिस्टलरी गोंडा को आपूर्ति की जाती थी। चर्चा है कि एक टैंकर ईएनए जो 24000 लीटर होता है मनकापुर से गोंडा स्थित स्टार लाइट डिस्टलरी के लिए भेजा गया जो वहां पहुंचा ही नहीं। बाद में इसी गायब ईरेक्टिफाइड न्यूट्रल अल्कोहल को खराब क्वालिटी का बात कर इस चोरी को छुपाने की उप आबकारी आयुक्त आलोक कुमार द्वारा कोशिश की गई। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि 24000 लीटर खराब क्वालिटी वाला ईएनए लापता है उसे जमीन निकल गई या आसमान खा गया कुछ पता नहीं चल रहा है। स्टार लाइट डिस्टलरी का गोंडा में बॉटलिंग प्लांट है। यहां बड़े पैमाने पर कई डिस्टलरी अपने उत्पादों की बॉटलिंग करवाती हैं।
सूत्रों का कहना है कि यदि लॉर्ड्स डिस्टलरी में शीरे के सापेक्ष तैयार किए गए ईएनए के स्टॉक का तत्काल निरीक्षण किया जाएगा तो बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। फिलहाल आबकारी महकमें का इसे अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि लगभग 100 करोड रुपए का ईएनए अब तक तस्करी के जरिए बाजार में बेचा जा चुका है।
More Stories
नजरिया: बांग्लादेश पर प्रधानमंत्री की खामोशी:
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार: