प्रदर्शनकारी छात्र सड़कों पर उतरे, हिंसक प्रदर्शन के दौरान राज भवन और मुख्यमंत्री आवास पर पथराव, घुसने की भी कोशिश

इंफाल। मणिपुर में हालात बेकाबू हो गए हैं। बंदूक धारी गिरोह की आपसी भिड़ंत में पांच लोगों की मौत के बाद मणिपुर के दोनों जनपदों मणिपुर ईस्ट और वेस्ट में हिंसा भड़क गई है। छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। हिंसक भीड़ ने मुख्यमंत्री आवास पर जहां पथराव किया वहीं राज भवन में भी घुसने की कोशिश की।
इंफाल में प्रदर्शनकारी छात्रों ने सोमवार को राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सरकारी आवासों में घुसने की भी कोशिश की थी।
बता दें कि पिछले 8 महीने से जारी हिंसा में कम से कम 300 लोग मारे गए हैं जबकि 1200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इतना ही नहीं 25000 से ज्यादा लोग शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं।
एक बुजुर्ग व्यक्ति की सोते समय गोली मारकर हत्या करने के बाद दो हथियारबंद समूहों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई थी। इससे एक दिन पहले ख़बर आई थी कि रॉकेट के हमले में एक बजुर्ग की जान चली गई थी। 1 सितम्बर से राज्य में जातीय हिंसा की विभिन्न घटनाओं में 11 लोग मारे जा चुके हैं। इस बीच घाटी में छात्रों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया है।
More Stories
किस्त नहीं मिलने पर महिला को बैंक ने बनाया गिरवी:
कलेक्शन सेंटर से ही शुरू हो जाती है गांजा तस्करी:
चिलबिला हनुमान मंदिर में नाग पंचमी पर विविध आयोजन: विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं को एसडीएम सदर ने दिए मेडल और पुरस्कार: