अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

लखनऊ। आबकारी आयुक्त ने अपने बहुत सारे दायित्व एडिशनल कमिश्नर को सौंप दिए तो विभाग में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई। आप विश्वास के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आबकारी आयुक्त स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें बैकबोन में समस्या हो गई है जिसकी वजह से वह ज्यादा समय तक नहीं बैठ पा रहे। अभी बीते सप्ताह अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते अवकाश पर भी चले गए थे। आबकारी आयुक्त द्वारा स्वयं किसी भी प्रकरण की सुनवाई न किए जाने की शिकायत लगातार की जा रही थी ।कहा जा रहा था कि आबकारी आयुक्त की ओर से बिना किसी पोस्टिंग के सहायक आबकारी आयुक्त मुबारक अली सुनवाई कर रहे हैं। मुबारक अली आबकारी आयुक्त की स्वास्थ्य संबंधी समस्या का लाभ उठाते हुए जमकर मनमानी कर रहे हैं। मुबारक अली के भ्रष्टाचार की वजह से आबकारी आयुक्त बदनाम हो रहे हैं। अब असलियत सामने आई है कि आबकारी आयुक्त ना तो मुख्यालय में बैठते हैं और ना ही कैंप ऑफिस में। इस विभाग में उनकी नियुक्ति ही बेकार साबित हो रही है। आबकारी आयुक्त के पास सुनवाई प्रकरण का अंबार है जिसकी वजह से प्रमुख सचिव  नाराज हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही आबकारी आयुक्त की विदाई होने वाली है। वैसे भी नए एडिशनल कमिश्नर के आने के बाद आबकारी आयुक्त की टीआरपी घटी है क्योंकि मैं एडिशनल कमिश्नर ने जिस तेजी के साथ लंबित प्रकरण को निपटा रहे हैं और निर्णय ले रहे हैं उससे प्रमुख सचिव ने भी राहत की सांस ली है ऐसे में आबकारी आयुक्त के पास आराम करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।

About Author