जोहान्सबर्ग। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में हो रहा है। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ है। भारत के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को एक-एक रन बनाने के लिए तरसा दिया है। साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 55 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
मोहम्मद सिराज ने चटकाए 6 विकेट
केपटाउन टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके हैं। सिराज के सामने पूरी साउथ अफ्रीका की टीम धराशायी हो गई है। सिराज ने आज दिखा दिया है कि उन्हें क्यों दुनिया का सबसे घातक गेंदबाजों में से एक कहा जाता है। मोहम्मद सिराज ने अपने करियर का सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया है। सिराज का इससे पहले टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट प्रदर्शन 60 रन देकर 5 विकेट लेने का था, अब सिराज ने अपने ही रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए 6 विकेट चटके हैं।
More Stories
आबकारी मुख्यालय में दिव्य प्रकाश गिरी के मुखबिर कौन
69 हजार शिक्षकों पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक:
मेंटर पोर्टल फर्जी तो उसके आकड़े क्यों स्वीकार कर रहा आबकारी विभाग: