कई गंभीर मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी:

बलिया । जनपद के पूर्व sp अमित कुमार जिनपर आरोप है कि ये एक थाने से महीने का 12 लाख वसूलते थे । थाने में तैनात
एक हेड कांस्टेबल ने इसका भंडाफोड़ कर दिया ।SP साहब ने उस कांस्टेबल को पहले बर्खास्त किया फिर उसको किडनैप करवा लिया ।
2021 में कांस्टेबल अनिल कुमार ने चंदौली के तत्कालीन एसपी अमित कुमार द्वितीय सहित 18 अन्य पुलिस कर्मियों पर अवैध वसूली सहित भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाया था. मामले की जांच डीआईजी विजिलेंस लव कुमार ने की और आरोप सही पाया गया. वहीं आरोप यह भी है कि 28 फरवरी 2021 को एसपी ने कांस्टेबल अमित कुमार को बर्खास्त कर दिया था. वहीं अनिल कुमार का यह भी आरोप है कि 5 सितंबर 2021आरोप यह भी है कि 28 फरवरी 2021 को एसपी ने कांस्टेबल अमित कुमार को बर्खास्त कर दिया था. वहीं अनिल कुमार का यह भी आरोप है कि 5 सितंबर 2021 को हत्या के इरादे से पुलिसवालों ने उनका अपहरण कर लिया था, जब उनकी बेटी ने इसकी सूचना 112 पर दी, तो उनकी जान बची.
फिर उसके बाद उस पर मुकदमा दर्ज करके किडनैपिंग को गिरफ्तारी दिखा दिया ।
अब तत्कालीन SP सहित 17 पुलिस वालों पर मुकदमा दर्ज हुआ है ।
योगी सरकार में माडल पुलिस अपराधियों के गिरोह में तब्दील होती जा रही है । जगह जगह से वसूली गैंग चलाने के आरोप पुलिस पर लग रहे हैं जिन्हें आपरेशन लँगड़ा और एनकाउंटर की सनक में छिपाया जाता है । कहीं कहीं अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार करके वाहवाही लूटने का शग़ल चल रहा है ।
सुप्रीम कोर्ट तक को इसका भान हो गया है, कल एक मामले में उन्होंने यूपी पुलिस प्रमुख पर असाधारण टिप्पणी की है लेकिन किसको लाज शर्म है?
More Stories
डिंपल पर टिप्पणी करने वाले सपाइयों ने की पिटाई
सड़क दुर्घटना में 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत:
देवीपाटन मंडल में गांजे की तस्करी: डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आलोक कुमार को कड़ी फटकार: जॉइंट एक्साइज कमिश्नर को दी गई जांच