
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शराब तस्करों कि इस समय चांदी है। प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर ना केवल मिलावटी शराब तैयार हो रही है बल्कि पंजाब और हरियाणा के शराब तस्कर लखनऊ में शराब पहुंचा रहे हैं। एसटीएफ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उसे काफी दिनों से पंजाब और हरियाणा से उत्तर प्रदेश में शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी जिसको लेकर एसटीएफ ने जाल बिछाया हुआ था उसी के नतीजे में आज बड़ी मात्रा में शराब और शराब तस्कर पकड़े गए।
जैनेंद्र उपाध्याय के चार्ज लेते ही सक्रिय हो गए शराब तस्कर:
जब से जॉइंट ईआईबी के पद पर जैनेंद्र उपाध्याय की तैनाती हुई है अचानक पूरे प्रदेश में शराब तस्करी बढ़ गई है। बता दे कि शराब तस्करी रोकने और शराब तस्करों के खिलाफ खुफिया जानकारी जुटाकर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी जैनेंद्र उपाध्याय की है। बताया जा रहा है कि जानकारी मिलने के बावजूद ईआईबी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
एसटीएफ द्वारा दी गई जानकारी इस प्रकार है


More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :