लखनऊ। सुहेलदेव भारती समाज पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर को विधानसभा की एक बैठक में आखिरकार उनकी औकात दिखा दी गई। उन ओमप्रकाश राजभर को जिनके एनडीए में शामिल होने पर खुद गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की थी उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फोटो में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कुर्सी पर बैठे हुए हैं जबकि ओमप्रकाश राजभर कुछ लोगों के साथ सबसे पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं। उनकी इस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए समाजवादी पार्टी ने लिखा है कि लोग तय करें लीडर कौन है और लोडर कौन है
योगी को भिक्षा मंगवाने की ट्रेनिंग में भेजने का किया था एलान:
ओमप्रकाश राजभर का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री को सबसे झूठा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव जीतने पर वहां भेजने की चेतावनी दिया जहां लोगों को भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है। आज के इस फोटो के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की कमेंट आ रही है। कुछ लोग कह रहे हैं कि अब यह फोटो बता रही है कि लीडर कौन है और लोडर कौन है।
More Stories
आबकारी निरीक्षक की पति अपनी निरीक्षक पत्नी के नाम पर कर रहा था वसूली: आबकारी निरीक्षक का सिपाही पति को एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा:
चलती ट्रेन से अलग हुए कई डिब्बे:
भाजपा नेता को मातृ शोक: