अखिलेश ने कहा योगी सरकार में बहुत से साधु संतों की हत्या हुई:
कानपुर में गाड़ी पलटी नहीं पलटाई गई:

लखनऊ। सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अब तक 18000 से अधिक एनकाउंटर हुए हैं लेकिन सरकार केवल 12000 एनकाउंटर के आंकड़े जारी कर रही है बाकी का क्या हुआ। अखिलेश यादव ने कहा कि जो भी एनकाउंटर हुए हैं उनमें से पिछड़ा दलित और आदिवासी परिवार के लोग हैं। एसटीएफ को लोग अभी स्पेशल ठाकुर फोर्स के रूप में जानते हैं। मंगेश यादव एनकाउंटर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि घर से सोते समय उठाकर पुलिस ले गई और बाद में एनकाउंटर में मार डाला।
अखिलेश यादव ने कहा कि यदि बेईमानी ना हुई होती तो हम 50 से अधिक सीट जीत सकते थे।
More Stories
सीपी राधा कृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार:
राजनाथ सिंह के कहने पर मैंने बसपा तोड़ी: राजा भैया
सगरा सुन्दरपुर में दबंगई : राम धन सरोज के घर अराजकतत्वों का हमला, महिलाओं को पीटा